06
ये एक ऐसा पर्यटन स्थल है जो आपको बिहार में कश्मीर की सुंदरता का एहसास कराता है. यहां की खूबसूरती बेमिसाल है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एक ऐसा जंगल है जो बाघ, स्लोथ भालू, तेंदुआ, जंगली कुत्ता, बाइसन, जंगली सूअर, लेपर्ड और गौर सहित कुल 60 जंगली जानवरों, 30 रेप्टाइल्स और पक्षियों की 300 प्रजातियों का बसेरा है. यहां आने पर आपको, जंगल सफारी के साथ बम्बू हाउस, ट्री हाउस और ईको हाउस में आधुनिक सुविधाओं के साथ रात गुजारने का मौका मिलेगा.यह बिहार का एकमात्र टाइगर रिजर्व है.