Voter ID Card Update : वोटर आईडी कार्ड बनवाना और आसान! यहां करें अप्लाई

सोनिया मिश्रा/ चमोली. उत्तराखंड के चमोली जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भारत के चुनाव आयोग के कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत गौचर मेले में नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाया है. कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी बढ़ाना है. स्टॉल के माध्यम से नए मतदाताओं के फॉर्म 6 के माध्यम से वोटर कार्ड और पुराने मतदाताओं के वोटर कार्ड में सुधार किया जा रहा है. यह स्टॉल गौचर मेले के शुभारंभ से 20 तारीख तक लगेगा.

मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला बताते हैं कि (स्वीप) जिला निर्वाचन कार्यालय चमोली की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्टॉल लगाया गया है. जिसका पहला चरण चल रहा है. कार्यक्रम का उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदाता शिक्षा के साथ चुनाव में भागीदारी बढ़ाना है. वह बताते हैं कि इसके लिए मेले के पहले दिन नहीं मतदाताओं को चॉकलेट देकर शुभारंभ किया गया.

नए मतदाताओं को शिक्षा के साथ जागरूक करना है उद्देश्य
जिला निर्वाचन कार्यालय के जसपाल सिंह नेगी बताते हैं कि स्टॉल में नए मतदाताओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं. फॉर्म भरने के बाद यह फॉर्म संबंधित बीएलओ को प्रेषित किया जायेगा और कार्ड बनने के बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घरों तक पहुंच जाएंगे. वह बताते हैं कि स्टॉल के माध्यम से नए मतदाताओं के वोटर कार्ड फॉर्म 6 के माध्यम से बनाए जा रहे हैं. साथ ही जिन मतदाताओं के वोटर आईडी में करेक्शन करना है, उनको भी यहां ठीक करने का काम किया जा रहा है.

यह दस्तावेज लाने हैं जरूरी
जसपाल नेगी बताते हैं कि वोटर आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, 10वीं या 12वीं का मार्कशीट के साथ फोटो लाना अनिवार्य है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 1950 पर संपर्क कर सकते हैं. मेले में आए 18 वर्षीय सौरभ गुसाई और अमन मैखुरी बताते हैं कि मेले में सभी युवाओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ फॉर्म 6 के माध्यम से नए मतदाताओं के पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं. मेले में नए मतदाताओं को मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला द्वारा चॉकलेट देकर शुभारंभ किया गया. इससे युवाओं में ही जागरूकता के साथ-साथ घर के नजदीक ही सभी के कार्ड बन सकेंगे.

.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 22:28 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *