VKSU ने जारी की डिग्री पार्ट-2 की डेटशीट, 4 जिले में बनाए 43 सेंटर, देखें पूरी लिस्ट

गौरव सिंह/भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 की परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर लिया है. पार्ट टू परीक्षा के लिए 43 केंद्र बनाए गए है. केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है. केंद्रों के निर्धारण के साथ ही शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी तैयारियां की जा रही है.रिजल्ट पेंडिंग नहीं हो इसके लिए केंद्रों को आवश्यक गाइड लाइन जारी किया गया है. मालूम हो कि भोजपुर जिला में 13, बक्सर में छह,कैमूर में सात और रोहतास में 17 केंद्र बनाए गए है.सबसे अधिक केंद्र रोहतास जिले में है.

परीक्षा नियंत्रक डॉ शिव परसन सिंह ने बताया कि कॉलेज जिस जिला में स्थित है,उस कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा उसी जिला के केंद्र पर ली जायेगी. केंद्रों का निर्धारण भी उसी हिसाब से किया गया है. अक्टूबर से शुरू होगी जो 20 अक्टूबर तक संचालित होगी.आगामी चार से नौ अक्टूबर तक ऑनर्स व 10 से 20 अक्टूबर तक सहायक विषय और जनरल पाठ्यक्रम की परीक्षा ली जायेगी.पार्ट टू की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी.परीक्षा के लिए भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है.परीक्षा में करीब 80 हजार के परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस बार ऑनर्स विषय के लिए 43 केंद्र बने है. जबकि जनरल पाठ्यक्रम के लिए चारों जिला में एक-एक केंद्र बनाया गया है.


इन केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा
भोजपुर – जिला के आरा मुख्यालय में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज,जगजीवन कॉलेज, डीके कार्मेल रेसिडेंशियल हाई स्कूल जीरो माइल, एमएम महिला कॉलेज, ,टीएसआई महिला कॉलेज, अल हफीज कॉलेज,पीएमजे कॉलेज आरा केंद्र बने है.जबकि जगदीशपुर अनुमंडल में केके मंडल कॉलेज, एसएसबीएम कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. वहीं पीरो अनुमंडल में एमजी कॉलेज लहराबाद और बीएसएस कॉलेज बचरी को केंद्र बनाया गया है.

बक्सर – डीके कॉलेज डुमरांव, एसएम कॉलेज डुमरांव,डीएसएसवी कॉलेज सिमरी, केएनएस कॉलेज बक्सर, एमवी कॉलेज बक्सर और एलबीटी कॉलेज परीक्षा केंद्र है.

कैमूर – एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ, एमपी कॉलेज मोहनिया, एसवीपी कॉलेज भभुआ, आरएसडी कॉलेज भगवानपुर, बीजी कॉलेज भभुआ, जेएम कॉलेज सकरी कुदरा और जीबी कॉलेज रामगढ़ को केंद्र बने है.

रोहतास – एसपी जैन कॉलेज सासाराम,रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, श्री शंकर कॉलेज, शेर शाह कॉलेज, एसएसटी कॉलेज, महिला कॉलेज डालमियानगर, वीर कुंवर सिंह कॉलेज धारुपुर, आरएम देवी सीडी राय कॉलेज नोआव कोचस, जीएन मिश्रा कॉलेज परसथुआ, जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन, एबीआर कॉलेज सासाराम, आरएस कॉलेज तिलौथू,एसएन कॉलेज शाहमल खैरादेव,एएस कॉलेज बिक्रमगंज, आरकेएस कॉलेज डालमियानगर,आईटीएसएम कॉलेज बिक्रमगंज,बीपीजेपीएसएम कॉलेज राजपुर को केंद्र बनाए गए है.

जनरल पाठ्यक्रम के लिए ये केंद्र
जनरल पाठ्यक्रम के लिए चार केंद्र है. पीएमजेज कॉलेज आरा, बक्सर में पीसी कॉलेज बक्सर, कैमूर में एमडीआरपीडीएम कॉलेज भभुआ और रोहतास में बाबा गणिनाथ कॉलेजकेंद्र है.

Tags: Exam, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *