VKSU के PG के छात्र ध्यान दें! इस बार चार केंद्र पर होगी परीक्षा, पढ़ें डिटेल

गौरव सिंह/भोजपुर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी के छात्रों के राहत वाली खबर है. यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पीजी सेमेस्टर के परीक्षा तिथि और केदो की सूची जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनवर इमाम ने बताया कि विभिन्न छात्रों के लिए पीजी सेमेस्टर वन के सत्र 2022-24 और सेमेस्टर थर्ड सत्र 2021-23 की परीक्षा को ले केंद्र का निर्धारण कर लिया है. पीजी की परीक्षा को लेकर इस बार शाहाबाद के चारों जिलों में आठ केंद्र बनाये गये हैं.

27 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगी परीक्षा
बता दे कि पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी, जो दो मार्च तक ली चलेगी. सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा चार मार्च से 11 मार्च तक ली जायेगी. दोनों सेमेस्टर की परीक्षा में करीब दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. आरा मुख्यालय में चार केंद्र बनाये गये हैं. विवि के सभी पीजी विभागों का परीक्षा केंद्र एचडी जैन कॉलेज, एसबी कॉलेज का केंद्र जगजीवन कॉलेज आरा, एमएम महिला कॉलेज और एचडी जैन कॉलेज का केंद्र महाराजा कॉलेज और महाराजा कॉलेज का केंद्र एसबी कॉलेज आरा को बनाया गया है.

बक्सर में एमवी कॉलेज और एलबीटी कॉलेज, भभुआ में एसवीपी कॉलेज और एसएसएस महिला कॉलेज इसके अलावे रोहतास में जिले के एसपी जैन कॉलेज सासाराम का केंद्र शेरशाह कॉलेज और जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑनसोन और एएस कॉलेज बिक्रमगंज का केंद्र श्री शंकर कॉलेज सासाराम को बनाया गया है.

विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया
पीजी की आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षा का निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अनवर इमाम ने बताया कि आंतरिक और प्रायोगिक परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षा के पूर्व आयोजित कर लेनी है. परीक्षा को लेकर समय पर मार्क्स फाइनल विश्वविद्यालय में जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है.

Tags: Bhojpur news, Education, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *