गौरव सिंह/भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक चार साल पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. परीक्षा विभाग ने सेमेस्टर-1 सत्र 2023-27 की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी. परीक्षा नियंत्रक डॉ.शिवपरसन सिंह ने बताया कि 18 जनवरी से चार जिले के 55 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से विश्वविद्यालय को कई तरह की समस्या आ रही है. बता दें कि इस बार स्नातक में 97 हजार विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है. विवि ने 18 जनवरी से परीक्षा लेने की योजना बना ली है.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर दो प्रोग्राम तैयार किए हैं. एक प्रोग्राम के अनुसार परीक्षा 18 से 25 जनवरी तक प्रस्तावित है. वहीं, दूसरे प्रोग्राम के अनुसार 20 से 29 जनवरी तक परीक्षा लिए जाने की योजना बनाई गई है. इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ.शिवपरसन सिंह ने बताया कि परीक्षा 18 से 25 जनवरी तक ही ली जाएगी. सभी विद्यार्थी परीक्षा के लिए तैयार रहें.
यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनहरा मौका, घर बैठे करें आवेदन, 5 लाख तक मुफ्त में होगा इलाज, ये है पूरी प्रक्रिया
55 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक ने आगे बताया कि स्नातक परीक्षा इस बार नए पैटर्न के अनुरूप होगी. स्नातक में 96 हजार विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ है. परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से केंद्र की संख्या बढ़ा दी गयी है. शाहबाद के चार जिले में मात्र एक विश्वविद्यालय होने की वजह से भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के परीक्षार्थियों को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में ही एडमिशन लेना होता है. 96 हजार परीक्षार्थियों के लिए बक्सर, आरा, रोहतास और कैमूर में कुल 55 परीक्षा को 55 केंद्र बनाए गए हैं.
नए पैटर्न पर होगी परीक्षा
स्नातक सेमेस्टर वन में 70 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा होनी है. 30 अंक की आंतरिक परीक्षा कॉलेज ले चुके हैं. इसके बाद कुल छह विषयों की परीक्षा आयोजित होनी है. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मेजर कोर्स के साथ माइनर विषय, एबिलिटी इंहासमेंट कोर्स, मल्टी डिसिप्लिनरी, स्किल इनहांसमेंट, वैल्यू एडेड कोर्स में उनके द्वारा चयनित विषय की परीक्षा देनी है.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Education news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 18:21 IST