VKSU के छात्र ध्यान दें.. आपकी यह गलती पड़ न जाएं भारी, प्रवेश हो सकता है रद्द

गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के आरा में अब स्कूलों की तर्ज पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी पढ़ने के लिए हर दिन विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और डिग्री कॉलेजों में आना पड़ेगा. जो विद्यार्थी बगैर सूचना के तीन दिन अनुपस्थित रहेंगे, वैसे विद्यार्थियों पर कार्रवाई होगी. अनुपस्थित रहने का कारण नहीं बताने पर नाम भी काटा जा सकता है. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. ऐसे छात्रों को परेशानी होगी.

यहां तक कि कॉलेजों से निकाले भी जा सकते हैं. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र भेजकर अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. साथ ही लिखे अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी विद्यार्थी की कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रहती है, तो वैसे विद्यार्थियों को परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया जाये.

 अनुपस्थित रहने पर कटेगा नाम
अब विश्वविद्यालयों की PG कक्षाओं और डिग्री कॉलेजों से लगातार तीन दिन तक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम काट दिया जायेगा. इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को दिया है. मालूम हो कि सितंबर माह से राज्य के स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का नाम काटा जा रहा है, उसी तर्ज पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भी कार्रवाई करने को कहा गया है. विश्वविद्यालय को कहा है कि बिना वाजिब कारण के कोई विद्यार्थी लगातार तीन दिनों तक कक्षा से अनुपस्थित हैं, तो उसे नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाये. अगर छात्र या छात्रा द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं है तो उसका नाम काट दे साथ ही पंजीकरण भी रद्द कर दिया जाए.

.

FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 19:28 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *