VKSU की वेबसाइट पड़ी ठप, नामांकन पोर्टल से भोजपुरी गायब

गौरव सिंह/भोजपुर:- वीर कुंवर सिंह विश्वविघालय का मुख्य वेबसाइट एक बार फिर से ठप हो गया है. विवि की वेबसाइट vksu.ac.in के कार्य नहीं करने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. अगर साइट खुल भी जा रहा है, तो पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भोजपुरी विषय का विकल्प नहीं मिल रहा है. भोजपुरी विषय को ले कर वीकेएसयू पहले से ही लापरवाही करते आया है और एक बार फिर भोजपुरी विषय के साथ दोहरा व्यवहार विश्वविद्यालय कर रहा है. मामले पर विवि छात्र कल्याण अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि वेबसाइट में तकनीकी समस्या आई है. विश्वविघालय प्रसाशन लगातार इस पर कार्य कर रहा है और जल्द ही वेबसाइट को ठीक कर दिया जायगा. जिसके बाद छात्र नामांकन फॉर्म भर पाएंगे और अन्य कार्य भी कर पाएंगे.

विद्यार्थी व छात्र संघ के नेता पहले भी जता चुके हैं आक्रोश
बता दें कि वीकेएसयू का वेबसाइट पिछले सप्ताह से ठप है. इस वजह से कई विद्यार्थी मूल डिग्री व माइग्रेशन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. दूसरी तरफ पीजी सत्र 2023-25 में एडमिशन के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी तक ही है. वहीं नामांकन पोर्टल पर भोजपुरी में नामांकन लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को भोजपुरी विषय चुनने का विकल्प नजर नहीं मिल रहा है. इससे भोजपुरी के विद्यार्थी नामांकन के आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. सोमवार को इन दोनों मुद्दों को लेकर भोजपुरी छात्र संघ के सदस्यों ने छात्र कल्याण अध्यक्ष कार्यालय में पहुंचकर आक्रोश जताया था. हालांकि नियमानुसार हर सत्र में भोजपुरी, प्राकृत, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र सहित पांच विषयों में एडमिशन के लिए किसी भी विषय के स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

मंगलवार तक ठीक होने मिला था आश्वासन
भोजपुरी में शिक्षकों की बहाली के चलते पीजी में नामांकन के लिए छात्रों का रुझान बढ़ा है. भोजपुरी छात्र संघ के सह संयोजक और विभाग प्रमुख सोहित सिन्हा और शोधार्थी रवि प्रकाश सूरज ने कहा कि विवि प्रशासन अकादमिक माहौल भोजपुरी को लेकर लगातार उपेक्षा दिखा रहा है. हालांकि छात्र कल्याण कार्यालय पहुंचने पर नामांकन समिति के सदस्यों ने आश्वासन दिया था कि मंगलवार तक नामांकन पोर्टल में सुधार कर लिया जायेगा. लेकिन अब तक साइट में कोई सुधार नहीं हुआ है.

एक व्यक्ति को एक ही पद देने की मांग की
सोहित सिन्हा का कहना है कि भोजपुरी में नामांकन के लिए पोर्टल नहीं खोले जाने और विश्वविद्यालय की वेबसाइट चालू नहीं होने पर भोजपुरी छात्र संघ द्वारा राजभवन शिकायत कर अधिकारियों को पदमुक्त किये जाने और एक व्यक्ति को एक ही पद दिये जाने की मांग की जायेगी. छात्र संघ का आरोप है कि आये दिन वेबसाइट काम नहीं करता है. पिछले दो माह से अब तक कई बार आश्वासन के बावजूद भोजपुरी का स्नातक सिलेबस अपलोड नहीं हुआ. भोजपुरी विषय में रुचि रखने वाले छात्रों का कहना है कि विवि शाहाबाद में जिन उद्देश्यों को लेकर स्थापित हुआ, उसे अधिकारियों ने पूरा नहीं होने दिया.

Tags: Bhojpur news, Bhojpuri Literature, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *