Vishakapatnam Blast: विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा, फार्मा यूनिट में हुए धमाके में दो की मौत

Vishakapatnam Blast: जोरदार धमाके से दहला विशाखापट्टनम, एक फार्मा फैक्ट्री में विस्फोट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत कई लोग प्रभावित, मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां

News Nation Bureau | Edited By : Dheeraj Sharma | Updated on: 30 Jun 2023, 03:10:40 PM
vishakhapatnam blast

vishakhapatnam blast (Photo Credit: File)

नई दिल्ली:  

Vishakapatnam Blast: देश के दक्षिण राज्य विशाखापट्टनम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक बड़े हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, विशाखापट्टनम के अनाकापल्ली जिले में स्थित एसईजेड जोन में बनी एक सहिती फार्मा यूनिट पर जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके की चपेट में आने से दो लोग अपनी जान गंवा बैठे. धमाके होते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दे दी. विस्फोट की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. 

इस धमाके में कई लोग जो यूनिट में काम कर रहे थे फंस गए थे. दमकल टीम के पहुंचते ही इन फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि धमाके बाद से ही वहां बड़ी मात्रा में धुआं हो गया जिससे लोगों का दम घुटने लगा. हालांकि बचाव दल ने कई लोगों को तुरंत बाहर निकालने में सफलता हासिल की. 

दमकल अधिकारी लक्षमण राव ने बताया कि तीन गाड़ियों के साथ आठ दमकलकर्मी तुरंत वहां पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गए. 15:07 30-06-2023




First Published : 30 Jun 2023, 03:01:51 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *