Virender Sehwag : ‘आप करो तो चमत्कार…’ केपटाउन टेस्ट पर आया सहवाग का ट्वीट, इसे पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

नई दिल्ली:

Virender Sehwag : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने 7 विकेट से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. 5 दिन तक चलने वाला टेस्ट मैच सिर्फ डेढ़ दिन में ही खत्म हो गया. इसके बाद अब केपटाउन की पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने महफिल लूट ली है. उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है… तो आइए आपको भी बताते हैं आखिर दिग्गज ने ऐसा क्या लिखा…

वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट वायरल

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी मशहूर हैं. वह किसी भी मुद्दे पर भी ऐसे ट्वीट करते हैं कि आप उन्हें पढ़कर हंसने के लिए मजबूर हो जाएंगे. फिलहाल उन्होंने ऐसा ही एक ट्वीट किया है, जिसे पढ़कर आप भी हंस पड़ेंगे. दरअसल, भारत ने केपटाउन टेस्ट को डेढ़ दिन में ही जीत लिया. इसपर सहवाग ने पिच पर कमेंट करते हुए लिखा- आप करो तो चमत्कार… हम करें तो पिच बेकार… 107 ओवर- टेस्ट मैच ओवर. इससे यह भी साबित होता है कि तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी हो, हम अपनी क्वालिटी से अधिक खतरनाक हैं. बुमराह और सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया और ये साल 2024 की अच्छी शुरुआत है.

ये भी पढ़ें : VIDEO : रोहित शर्मा ने LIVE मैच में दी गाली, तो कोहली ने दिया पूरा साथ, वायरल हुआ वीडियो

बुमराह-सिराज ने मचाया तहलका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. दोनों ही तेज गेंदबाजों ने मिलकर अफ्रीकी टीम की नाक में दम कर दिया और भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. पहली पारी में बुमराह ने 2 और सिराज ने 6, वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने 6 और सिराज ने 1 विकेट निकाले. साउथ अफ्रीका ने भारत को जीतने के लिए 79 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 12 ओवर में ही हासिल कर लिया और केपटाउन में पहली बार टेस्ट मैच अपने नाम किया. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *