VIP सीटों में शुमार है रहली, यहां गोपाल भार्गव को इस बार किससे मिलेगी चुनौती?

सागर. भाजपा का गढ़ कही जाने वाली रहली विधानसभा सीट पिछले 40 सालों से भगवा पार्टी के कब्जे में है. 1985 से 2018 तक के चुनावों में सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही यहां से जीतती आ रही है. साल 2023 के बदले हुए सियासी माहौल में रहली के मतदाताओं के मन में क्या है, यह देखना रोचक होगा.

रहली विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनाव में भाजपा गोपाल भार्गव के सामने कांग्रेस ने कमलेश साहू को मैदान में उतारा था. लेकिन चुनावी मुकाबला एक बार फिर एकतरफा रहा और गोपाल भार्गव ने 27,242 मतों के अंतर से कांग्रेस को करारी शिकस्त दी.

भाजपा के गोपाल भार्गव को 94,305 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के कमलेश साहू 67,063 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में रहली विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम क्या रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

.

FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 16:29 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *