रिपोर्ट- मनीष दूबे
देवघर. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में यूं तो सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. सावन और भादो माह में 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर श्रद्धालु गंगाजल लेकर बाबा पर अर्पित करते हैं लेकिन महाशिवरात्रि को लेकर देवघर में अलग ही आस्था है. यहां इस खास मौके पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है जिसमें बाबा मंदिर के गर्भगृह में में रात्रि बेला में चार पहर की पूजा बाबा बैद्यनाथ की होती है इसके साथ ही बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सिंदूरदान की भी परंपरा निभाई जाती है.
यह इकलौता शिव मंदिर है जहां सिंदूर दान की परंपरा सदियों से निभाई जा रही है. झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी के भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचते हैं और बाबा पर जल अर्पण भी करते हैं. महाशिवरात्र के दिन रात में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य शिव बारात भी निकाली जाती है. हालांकि पारंपरिक शिव बारात बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर से निकल जाती है जो मंदिर के गर्भगृह तक जाकर समाप्त हो जाती है.
इसके अलावा महाशिवरात्रि को लेकर बेहद पौराणिक परंपरा का निर्वहन किया जाता है. वर्ष में एक बार मंदिर के साथ मंदिर में स्थित 22 मंदिरों के पंचशूल को उतारा जाता है और विधि विधान से पूजा अर्चना करके पुनः स्थापित भी की जाती है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शिवरात्रि के दिन गठबंधन चढ़ाने का भी विशेष महत्व माना गया है.
इस बार राम मंदिर की लाइटिंग बेहद आकर्षक है उसके साथ ही मंदिर को पूरी तरह से फूलों से भी सजाया जाएगा और रात्रि में देवघर के के ऐन स्टेडियम से बाबा भोलेनाथ की बारात निकलेगी जिसमें भूत ,देवी देवता के साथ सेलिब्रिटी भी शरीके होने के लिए देवघर पहुंच रहे हैं. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सुगम दर्शन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए देवघर में VIP आउट ऑफ टर्न पूजा पूरी तरह से बंद रहेगी.
हालांकि शीघ्र दर्शनम् पूजा महाशिवरात्रि के दिन जारी रहेगी जिसका दर 500 रुपया रहेगा. शिव बारात रूट और मंदिर में लगभग 3000 से भी अधिक पुलिसवालों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमें महिला पुलिस बल भी तैनात रहेंगी. इसके अलावा देवघर डीसी के द्वारा तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. महाशिवरात्र के खास मौके पर 2 लाख से भी अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और तैयारी में लगा है.
.
Tags: Devghar news, Jharkhand news, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 16:07 IST