VIP कोटे से बुक कराते हैं फर्जी टिकट? तो जा सकते है जेल… जानें नया नियम

गौरव सिंह/भोजपुर. अगर आप भी वीआईपी कोटे से रेलवे में सफर कर रहें हैं तो सावधान हो जाएं. रेलवे के तहत दानापुर व अन्य सभी रेल मंडलों में वीआईपी कोटे से होने वाले आरक्षण की जांच होगी. रेलवे ने एजेंटों पर नकेल कसने के लिए नया नियम बनाया है. वीआईपी कोटा से आरक्षण हासिल कर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से फार्म भरवाया जाएगा. इसकी जानकारी दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने दी.

जिन यात्रियों ने टिकट वीआईपी कोटे से कंफर्म कराई होगी, उनसे यात्रा के दौरान टीटीई ट्रेन में 7 कॉलम वाला फार्म भरवाएंगे. इसमें बताना होगा कि किसके रेफरेंस से वीआईपी कोटा लगाकर टिकट कंफर्म कराया गया है. यह भी पूछा जाएगा कि वीआईपी कोटा के तहत अतिरिक्त रुपए तो नहीं देने पड़े. जिस रेलवे अफसर कर्मचारी, मंत्री नेता के रेफरेंस से कोटा लगवाया है उसका नाम, पता और यात्री को अपना ब्यौरा आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भरना होगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों का वीआईपी कोटा सही तरीके से लगाया गया और वैध होगा तो डरने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- साल में 18 दिन होगा सबसे शुभ मुहूर्त, गृह प्रवेश के लिए चुने सही समय, घर में रहेगी खुशहाली

एजेंट सीटें कंफर्म के नाम पर वसूलते हैं मोटी रकम

रेलवे अधिकारियों को अक्सर शिकायतें मिल रही थी कि एजेंट कोटा लगवाकर सीटें कंफर्म के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं. यह खेल कुछ रेल कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर चल रहा है. अब रेलवे की विजिलेंस टीम पूरी जांच करेगी और दोषियों पर एक्शन होगा. एजेंटों पर नकेल कसने के लिए यह नियम बनाया गया है. वीआईपी रिजर्वेशन कोटा लगाने के मामले में रेलवे के जिस अफसर-कर्मों की संलिप्तता मिली तो वह कार्रवाई के दायरे में आ जायेंगे.

क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम

दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने फोन पर बताया कि मंत्री, विधायक या अन्य वीआईपी कोटा के तहत ज्यादा मामले आते है, तो उस सीट पर व फॉर्म भरने तक नजर रखने के लिए बोला जाता है. टीटीई के द्वारा जांच कर एजेंट तक पहुंचकर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. फर्जीवाड़ा मिलने पर एफआईआर कराया जाएगा.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *