Vikrant Massey going to be Father Soon: क्या बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) पापा बनने जा रहे हैं. क्या जल्द ही उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली है. खबर है कि शादी के लगभग डेढ़ साल के बाद विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो बच्चे को जन्म देने वाली हैं. रक्षाबंधन पर जब से शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) की तस्वीर सामने आई तो लोगों ने खूब कयास लगाए और अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों सच में जल्द ही मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं.
ई टाइम्स के मुताबिक दोनों के घर में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है और इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी हैं. हालांकि शादी की तरह ही दोनों ने इस खबर को भी अपने तक ही रखा है और ऑफिशियली अभी कुछ भी रिवील नहीं किया गया है. विक्रांत काफी प्राइवेट इंसान हैं और अपनी निजी लाइफ को निजी ही रखना पसंद करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अब तक इस गुड न्यूज को शेयर नहीं किया है. लेकिन खबर पक्की मानी जा रही है और अगर वाकई ये सच है तो इंडस्ट्री का एक और कपल पैरेंट्स बन जाएगा.
फरवरी, 2022 में हुई थी शादी
पिछले साल 18 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधे. शादी महज परिवार के लोगों के बीच ही हुई थी जिसकी तस्वीरें खुद एक्टर ने बाद में शेयर की और सबके साथ इस खुशखबरी को शेयर किया था. हालांकि दोनों एक दूसरे को डेट कई सालों से कर रहे थे. ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर दोनों की पहली मुलाकात हुई बताई जाती है जिसके बाद दोनों साल 2015 से ही साथ है. यानि कई साल रिश्ते में डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और ये एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं. वहीं करियर के लिहाज से भी विक्रांत काफी अच्छा कर रहे हैं. छपाक, हसीन दिलरुबा, गैसलाइट में वो दमदार रोल में दिखेंगे. वो ओटीटी पर भी काम कर रहे हैं तो साथ ही उनकी आने वाली फिल्म है 12वीं फेल, सेक्टर 36, और फिर आई हसीन दिलरुबा है.