Vijay Antony ने 16 साल की बेटी की आत्महत्या के बाद लिखा इमोशनल नोट

Vijay Antony Break Silence On Daughter Death: सिनेमा जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई थी। तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाने-माने एक्टर विजय एंटनी (Vijay Antony) के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पॉपुलर एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की बेटी ने खुदखुशी कर ली। महज़ 16 साल की उम्र में विजय एंटनी की बेटी मीरा ने 19 सितंबर को सुसाइड कर लिया। अब एक्टर और उनका पूरा परिवार इस गम से उभरने की कोशिश कर रहा है। साथ ही केस में जांच की जा रही है। अभी तक मीरा का ये कदम उठाने के पीछे क्या कारण था ये पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें: साल में 5 फिल्म करना चाहती हैं लेकिन कर पाती हैं सिर्फ 1, Kareena Kapoor का वर्क लाइफ बैलेंस करने पर छलका दर्द

बेटी के नाम लिखा इमोशनल नोट

लेकिन अब विजय एंटनी का बेटी की मौत के बाद पहला रिएक्शन सामने आ गया है। एक्टर ने पहली बार इस हादसे पर खुलकर बात की है।  विजय एंटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया है। उनका ये इमोशनल नोट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सभी लोग इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए देखते हैं उन्होंने अपने इस तमिल भाषा में लिखे पोस्ट में क्या कहा है।

दर्द में डूबे एक्टर

विजय एंटनी ने बेटी के निधन पर बात करते हुए लिखा, ‘मेरे प्यारे लोगों, मेरी बेटी मीरा एक प्यारी और बहादुर लड़की है। वो अब एक बेहतर और शांत जगह पर है जहां जाति, पंथ, पैसा, ईर्ष्या, दर्द, गरीबी और दुश्मनी नहीं है। वो अभी भी मुझसे बात कर रही है। मैंने उसके साथ खुद को खो दिया है। मैंने अब उसके साथ समय बिताना शुरू कर दिया है। मैं अब उसकी ओर से अच्छे काम करूंगा और वो उनकी शुरुआत करेगी। आपका विजय एंटनी।’ अब उनका ये इमोशनल नोट देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स की भी आंखें भर आई हैं।

ऐसे ली मीरा ने अपनी जान

हर कोई इसे देखकर एक्टर को हिम्मत देने की कोशिश कर रहा है। 16 साल की मीरा ने घर पर फांसी लगाकर जब अपनी जान ली तब उसी के साथ विजय ने भी अपने दिल का एक हिस्सा खो दिया। बताया जा रहा है कि मीरा लंबे समय से डिप्रेशन में थीं और उसका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। पढाई में मीरा काफी होनहार थी। वो अपने स्कूल की बेस्ट परफॉर्मर थी साथ ही चेन्नई के सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल में कल्चरल सेक्रेटरी हेड की पोजीशन पर थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *