पटना. देश के तीन हिंदी पट्टी क्षेत्रों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस को गहरा झटका लगा है. बिहार कांग्रेस भी इसे अछूता नहीं है. चुनाव परिणाम आने के बाद बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसर गया. बिहार कांग्रेस की तरफ से पार्टी मुख्यालय में एक बड़े स्क्रीन पर चुनाव परिणाम देखा जा रहा था लेकिन चुनाव रुझान और बाद में परिणाम आने के बाद कार्यकर्ता मायूस होकर कांग्रेस मुख्यालय से निकलने लगे.
इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सदाकत आश्रम पहुंचे. एक दिन पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि भाजपा नेस्तेनाबूद हो जाएगी लेकिन एक दिन के बाद अखिलेश सिंह के तेवर बदलते नजर आ रहे थे. विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर मायूस दिख रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे आशा के विपरीत बताया.
मीडियाकर्मियों से बात करते हए अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम और रुझान निश्चित तौर पर कांग्रेस के अनुरूप नहीं हैं और विश्लेषण के बाद हम लोग इस पर मंथन करेंगे. डॉ अखिलेश सिंह ने कहा कि हिंदी पट्टी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम हमारे अनुरूप नहीं हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के बयान पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर तरह की बातें हो सकती हैं. सभी को अपनी-अपनी बातें कहने का अधिकार है.
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मंथन करेगी और विश्लेषण के बाद हार के कारणों को हम मीडिया के सामने रखेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि 6 दिसंबर को आई एन डी आई गठबंधन की बुलाई गई बैठक में सभी मसलों पर विस्तार से चर्चा होगी और लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Assembly election counting, Assembly Elections 2022, Bihar News, Congress
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 14:50 IST