बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद से हर तरफ तबाही का आलम है. तीन ट्रेनों की भिडंत में अबतक 280 लोगों की जान जा चुकी है.
Odisha Train Accident (Photo Credit: ANI)
highlights
- बालासोर हादसे में अब तक 280 की मौत
- हादसे की जगह से ड्रोन वीडियो आया सामने
- हर तरफ दिख रहा तबाही का मंजर
नई दिल्ली:
Odisha- Latest aerial visuals from the site of the deadly train accident in Balasore : ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 280 तक पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में कईयों की हालत नाजुक है. वहीं, घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. इस बीच ड्रोन कैमरे से पूरे घटनास्थल का वीडियो आया है, जिसमें हर तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है. ये हादसा तीन ट्रेनों के टकराने की वजह से हुआ है, जिसमें तकरीबन एक हजार लोग घायल भी हो गए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय रेल मंत्री घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं. देखिए-ड्रोन की तस्वीरें…
#WATCH | Latest aerial visuals from the site of the deadly train accident in Odisha’s #Balasore
As per the latest information, the death toll stands at 238 in the collision between three trains.#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/PusSnQ3XWw
— ANI (@ANI) June 3, 2023
First Published : 03 Jun 2023, 12:26:03 PM