VIDEO: 8 साल… 40 मैच, संजू पहला शतक जड़ने के बाद क्यों दिखाने लगे बाइसेप्स?

हाइलाइट्स

संजू सैमसन ने वनडे करियर का ठोका पहला शतक
साउथ अफ्रीका में भारत ने दूसरी बार जीती वनडे सीरीज

नई दिल्ली. केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में जाकर 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतकर इतिहास कायम किया है. साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले राहुल भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया को निर्णायक वनडे में संजू सैमसन ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. संजू ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला शतक जड़ा. उन्होंने पार्ल के बोलैंड पार्क में 114 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली. दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू ने शतक जड़ने के बाद बाइसेप्स सेलिब्रेशन किया. केरल के इस बल्लेबाज का अनोखा सेलिब्रेशन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

संजू सैमसन (Sanju Samson)  ने भारतीय पारी के 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को लॉन्ग ऑफ पर खेलकर एक रन लेकर अपना पहला शतक पूरा किया. संजू को पहले इंटरनेशनल शतक के लिए 8 साल और 40 मैचों का इंतजार करना पड़ा. इससे पहले संजू ने 2021 में आईपीएल के दौरान भी बाइसेप्स सेलिब्रेशन किया था. तब उनसे इस सेलिब्रेशन के पूछा गया था तो संजू ने कहा था कि वह खुद को अपना नाम याद दिला रहा था कि संजू दुनिया का मजबूत आदमी है.

शुभमन गिल ने ठोका शतक, यशस्वी जायसवाल ने जमाई हाफ सेंचुरी, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले विरोधी खेमे में खलबली

यह शतक उनके करियर के लिए… संजू सैमसन ने डेब्यू के 8 साल बाद ठोकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी, गावस्कर हुए दीवाने

शतक जड़ने वाले केरल के पहले क्रिकेटर बने
संजू ने इस शतक के साथ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. वह केरल की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इसके अलावा संजू शतक जड़ने वाले 5वें भारतीय विकेटकीपर भी बने. इस दौरान वह महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के क्लब में एंट्री मारी.

अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट चटकाए
संजू सैमसन के शतक और पेसर अर्शदीप सिंह के 4 विकेट हॉल की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 296 रन बनाए जिसमें सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाए जो उनका पहला वनडे अर्धशतक है. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 116 रन जोड़े. जवाब में मेजबान टीम 45 . 5 ओवर में 218 रन पर आउट हो गई. अर्शदीप ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Sanju Samson



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *