Video: 20 साल के मिस्ट्री गेंदबाज का कहर, 13 गेंद में कोहली, गिल और रोहित ढेर

नई दिल्ली. एशिया कप में भारतीय टीम लगातार तीसरे दिन मैच खेलने उतरी. पाकिस्तान को सुपर 4 के मुकाबले में बुरी तरह से रौंदने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया खेलने उतरी. टॉस इस बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. इस मैच टीम इंडिया पर श्रीलंका के मिस्ट्री गेंदबाज कहर बनकर टूटे अच्छी लय को एक झटके में बिगाड़ दिया.

पाकिस्तान की टीम के एक दिन पहले ही बुरी तरह से परास्त करने के बाद मेजबान श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया ने आगाज जबरदस्त किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने फिर से शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 80 रन जोड़ डाले और लगातार दूसरे शतकीय साझेदारी की तरफ बढ़ रही थी तभी श्रीलंका के 20 साल के गेंदबाज ने कहर ढाया.

लगातार झटके तीन विकेट
20 साल के दुनिथ वेलाल्गे ने अपनी गेंदबाजी में एक दो नहीं बल्कि तीन मंझे बल्लेबाजों को फंसाया. भारतीय टीम के शानदार आगाज पर एक झटके में ब्रेक लगा दिया. पहले शुभमन गिल 19 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले विराट कोहली को शनाका के हाथों कैच करवाया. वेलाल्गे की गेंदबाजी का जलवा नजर आया टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आगे जिनको 53 रन पर क्लीन बोल्ड कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया.

Tags: Asia cup, India Vs Sri lanka, Rohit sharma, Virat Kohli

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *