Video : हिमाचल में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पर्यटक ने महिंद्रा थार को नदी में दौड़ाया

खास बातें

  • हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है
  • एक पर्यटक ने महिंद्रा थार को लाहौल घाटी की चंद्रा नदी में दौड़ाया
  • भारी ट्रैफिक जाम के बाद पर्यटक अपनी कार को नदी में ले गया

चंडीगढ़ :

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सड़कों पर पर्यटकों की भीड़ नजर आ रही है. क्रिसमस और नए साल का जश्‍न मनाने के लिए पर्यटक हिल स्‍टेशनों पर उमड़ रहे हैं. यही कारण है कि कई स्‍थानों पर ट्रैफिक व्‍यवस्‍था गड़बड़ा गई है. कई जगहों पर जाम लगा है और वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि इस परेशानी के दौर में भी एक पर्यटक ने अपने वाहन को ट्रैफिक जाम में फंसने से बचाने के लिए अनोखा तरीका खोजा और अपनी गाड़ी को नदी में उतार दिया. 

यह भी पढ़ें

इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पर्यटक को महिंद्रा थार एसयूवी को लाहौल घाटी की चंद्रा नदी में दौड़ाते देखा गया. अच्‍छी बात ये रही कि नदी का स्‍तर ज्‍यादा नहीं था, अन्‍यथा यह ड्राइवर के लिए जानलेवा साबित हो सकता था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि स्‍थानीय लोगों ने पर्यटक की इस हरकत की आलोचना की है. 

लाहौल से मनाली मार्ग पर कल कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम था, जब पर्यटक अपनी कार को नदी में ले गया.  

क्रिसमस का जश्न मनाने और लाहौल घाटी में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि पिछले तीन दिनों में करीब 55 हजार वाहनों ने रोहतांग में अटल सुरंग को पार किया है, जो कुल्लू, लाहौल और स्पीति को जोड़ती है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार दिखाई दे रही है. 

यातायात नियमों के पालन की अपील 

पर्यटकों का आना भले ही पर्यटन के क्षेत्र के लिए अच्‍छा हो, लेकिन इसका प्रबंधन प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है. शिमला के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पर्यटकों से सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. 

इस सप्‍ताह शिमला आ सकते हैं एक लाख वाहन 

अधिकारियों ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए इस सप्ताह शिमला में करीब एक लाख से अधिक वाहन प्रवेश कर सकते हैं. पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में करीब 60 हजार गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी रहती हैं. सप्ताह के दिनों में औसतन लगभग 12 हजार वाहन शिमला में प्रवेश करते हैं. वहीं पर्यटन सीजन के चरम पर वीकेंड पर यह संख्या 26 हजार से अधिक हो जाती है. 

ये भी पढ़ें :

* क्रिसमस की छुट्टियों के लिए हिमाचल प्रदेश में हजारों की भीड़ उमड़ी, अटल सुरंग पसंदीदा बनी

* क्रिसमस- New Year पर लोगों ने भारी संख्‍या में किया पहाड़ों का रुख, हिमाचल-उत्‍तराखंड की सड़कों पर लगा जाम

* Merry Christmas 2023: क्रिसमस पर देश भर में उत्सव का माहौल, रंगीन रोशनी से जगमगाए चर्च

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *