हरदा. हरदा पटाखा फैक्ट्री का जख्म अभी भरा भी नहीं है कि, एक और डरावना मामला सामने आ गया है. आरोपी सोमेश अग्रवाल की केवल यही एक फैक्ट्री नहीं थी, बल्कि मौके वाली जगह से महज दो किमी दूर उसकी एक और पटाखों की फैक्ट्री है. यह फैक्ट्री रहेटाखुर्द में है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस फैक्ट्री की क्षमता 1500 किलो बारूद स्टॉक करने की है. जबकि, जिस फैक्ट्री में धमाके हुए उसमें 600 किलो का स्टॉक रखा था. अब सवाल यह उठ रहा है कि जब 600 किलो के स्टॉक ने 11 लोगों की जान ले ली, तो अगर 1500 बम के स्टॉक में धमाका होता, तो क्या होता.
Harda Factory Blast: हरदा में एक और मौत की फैक्ट्री मिली है. यहां के मजदूर काम छोड़कर भाग गए हैं. pic.twitter.com/NdBtj5kjGG
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) February 7, 2024
गांव वालों का कहना है कि इस फैक्ट्री की कई बार शिकायत की गई. लेकिन, किसी ने भी इस पर कार्रवाई नहीं की. गांववालों ने बताया कि यहां पर काम करने वाले अब मजदूर भाग गए हैं. एक मजदूर ने कहा कि धमाकों की वजह से सब दहशत में हैं. इस दूसरी फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर काम करते हैं. ये सभी काम छोड़कर चले गए हैं. इस दौरान कई एकड़ में बारूद और बम फैले हुए हैं. बता दें, हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के कई घंटों बाद भी आग बुझी नहीं है. यहां 300 से ज्यादा फायरब्रिगेड आग बुझा रही हैं. एनडीआरफ, एचडीआरसी, होमगार्ड पुलिस की टीम रेस्क्यू के काम में लगी हैं.
10 पोकलैंड मशीनें हटा रहीं मलबा
यहां 10 से ज्यादा पोकलैंड मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. इस मामले में अभी तक 11 लोग कि मौत की पुष्टि हुई है. हादसे में 217 लोग घायल हैं. 73 लोग अभी भी भर्ती हैं. घायलों में पटाखा फैक्ट्री के 51 कर्मचारी, 38 लोगों को किया इलाज के लिए कहीं और रेफर किया गया है. 95 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. 2 लोग लापता हैं. उनकी सूचना मिली है, लेकिन शव नहीं मिले हैं.
.
Tags: Bhopal news, Harda news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 16:10 IST