VIDEO: ‘हम कसम खाते हैं, जिसे भी कांग्रेस टिकट देगी, उसे विजयी बनाएंगे,’ जानें कौन कहां ले रहा ये शपथ

(आशीष जैन) दमोह. इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव. इसमें कुछ ही समय बचा है. इसके बावजूद कांग्रेस ने एक भी सीट पर किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. इसके बावजूद कांग्रेस के दावेदार पार्टी को जीत दिलाने के लिए गंगाजल हाथ में लेकर शपथ ले रहे हैं, फिर प्रत्याशी चाहे जो भी हो. इस शपथ का वीडियो सोशल मीडिया पर भा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो दमोह जिले की पथरिया विधानसभा का बताया जा रहा है. इसमें पथरिया विधानसभा के लगभग सभी दावेदार हरसिद्धि माता मंदिर में उपस्थित हैं. वे हाथों गंगाजल लेकर आगामी दिनों में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की कसम खा रहे हैं.

चर्चा है कि दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गौरव पटेल, मनीष दुबे सहित वर्तमान दावेदार बृजेंद्र राव सिंह, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र कटारे, रुद्र प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार हैं. इसलिए कसम खाई जा रही है कि टिकट किसी को भी मिले, सब मिलकर उसे जिताएंगे. उसे ही विधायक बनाएंगे. गौरतलब है कि पथरिया में बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी चौथे नंबर पर आया था. क्योंकि, आपसी गुटबाजी के चलते कांग्रेस के दावेदार चुनावी मैदान में उतर गए थे. ऐसे में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी.

कमलनाथ ने की जनता से अपील
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुबह ट्वीट कर कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने लिखा 2023 के विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 22 लाख से ज़्यादा युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. कांग्रेस इन ‘फ़र्स्ट-टाइम वोटर्स’ का अभिनंदन करते हुए आपसे अपील करती है कि अपने और अपने प्रदेश के भविष्य को सामने रखकर अपना वोट डालें. कमलनाथ ने लिखा-पहली बार वोट कर रहे युवाओं का ये आँकड़ा कांग्रेस के लिए बेहद उत्साहजनक है. नये युवक-युवती कांग्रेस की तरह प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी होते हैं. संकीर्ण सोच वालों की जगह आज़ाद ख़्याल के लोगों का साथ देते हैं.

उन्होंने कहा कि भेदभाव और झगड़ों से परे सौहार्द्र और मित्रता में विश्वास करते हैं. रूढ़िवादी सोच की जगह वैज्ञानिक-आधुनिक सोच के होते हैं. छल, कपट की जगह ईमानदारी और सच्चाई का साथ देते हैं. शोषण के ख़िलाफ़ एकजुट होकर उसका सामना करते हैं. प्रतिशोध की जगह, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में विश्वास रखते हैं. राष्ट्रवाद के राजनीतिक इस्तेमाल का विरोध करने वाले और सही में सच्चे देश प्रेमी होते हैं. गुमराह करने वाले झूठे वादों से उनमें आक्रोश जन्म लेता है, जो आख़िरकार परिवर्तन का आधार बनता है.

Tags: Bhopal news, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *