VIDEO: ‘हमारे साथ जानवरों जैसा…’ PoK निवासी ने खोली पाकिस्‍तान की पोल

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान दुनिया के हर बड़े मंच पर चीख-चीख कर जम्‍मू-कश्‍मीर पर अपना दावा होने की बात करता है. पड़ोसी देश के इस दावे की पोल पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में रहने वाले एक व्‍यक्ति ने ही खोल दी है. पीओके से तालुक रखने वाले पॉलिटिकल एक्टिविस्‍ट सज्जाद राजा ने ब्रिटेन की संसद में कहा कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर के मुद्दे पर कोई आधिकारिक पक्ष नहीं है. पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के लोगों को जानवरों की तरह रखा जाता है. लोगों को यह अधिकार है कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों को दी जा रही सुविधाएं उन्‍हें भी दी जाएं.

ब्रिटिश संसद में कुछ सांसद सहित अन्‍य स्पीकरों ने आर्टिकल-370 के हटाए जाने के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर से हो रहे विकास और कश्‍मीरी पंडितों के हालातों पर अपनी बात कही. सज्जाद राजा और वक्ता ब्रिटिश संसद में 26 अक्टूबर, 1947 को तत्कालीन रियासत के भारत में विलय की 76वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, जम्मू और कश्मीर दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे.

पाकिस्‍तान की कोई भूमिका नहीं…
सज्जाद राजा ने ब्रिटिश संसद में कही गई बात पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “मैंने बहुत स्पष्ट रूप से और बिना किसी अस्पष्टता के सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को यह साफ कर दिया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के विवाद में एक वैध पक्ष नहीं है.” . सज्जाद राजा पीओके की नेशनल इक्वेलिटी पार्टी से हैं.

यह भी पढ़ें:- अमेरिका में बसने की रखते हैं इच्‍छा? अब न लें टेंशन, बाइडन सरकार के इस फैसले से होगा 80 लाख भारतीयों को फायदा

कश्‍मीर के केवल दो पक्ष…
राजा ने कहा, “विवाद में केवल दो पक्ष हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग और भारत. मैंने सांसदों से यह भी कहा कि हम, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के लोग, 1947 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई गलतियों के कारण अभी भी पीड़ित हैं और बिना किसी अधिकार के रहने को मजबूर हैं.” अपने द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, सज्जाद राजा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “पाकिस्तान को भारत सरकार द्वारा यह वैधता दी गई है. अगर मैं हाथ में बंदूकें लेकर इस कमरे में प्रवेश करूं और जगह घेर लूं, तो क्या आप मुझे एक वैध पक्ष मानेंगे, जब इस बात पर विचार किया जा रहा है कि मुझे इस संसद कक्ष से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए?”

VIDEO: ‘जानवरों जैसा सलूक…’ ब्रिटिश संसद में खुली पाकिस्तान की पोल, PoK के बाशिंदे ने सुनाई जुल्म की कहानी

अभी भी देर नहीं हुई…
सज्‍जाद ने आगे कहा, “अभी भी देर नहीं हुई है और पाकिस्तान को हमें सभी बुनियादी मानवाधिकार देने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए. हमारे साथ जानवरों जैसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए, हम भी इंसान हैं. हमें शांति से रहने और आधुनिक सुविधाओं का आनंद लेने के सभी अधिकार मिले हैं.” राजा ने ब्रिटिश संसद में कहा, मुख्य भूमि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लोग जीवन का आनंद ले रहे हैं.

Tags: Jammu kashmir latest news, Jammu kashmir news, Jammu kashmir news today, Pakistan occupied kashmir



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *