VIDEO : ‘सोने से पहले 5 विकेट के बारे में सोचा था और..’,आवेश से बोले अर्शदीप

नई दिल्‍ली. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India)ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) वनडे सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर पूरी तरह दबदबा कायम करते हुए जोहानिसबर्ग में सीरीज का पहला मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)और आवेश खान (Avesh Khan) इस जीत के हीरो रहे जिन्‍होंने क्रमश: 5 और 4 विकेट हासिल करते हुए मेजबान टीम को 27.3 ओवर में महज 116 रन पर समेट दिया और फिर जीत के लिए जरूरी टारगेट 16.4 ओवर में केवल दो विकेट खोकर पा लिया.श्रेयस अय्यर ने 52 और डेब्‍यूटेट साई सुदर्शन ने नाबाद 55 रन की पारी खेली.अर्शदीप प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे.

बीसीसीआई ने मैच के बाद अर्शदीप और आवेश की बातचीत का वीडियो अपने X पर शेयर किया है. जिसमें अर्शदीप ने 5 विकेट लेने के बाद की फीलिंग को बताया है, ‘सुनने में तो ऐसा लगेगा कि मैं कहानी बना रहा हूं. सोने के पहले मैं विजुलाइज कर रहा था कि मुझे 5 विकेट मिली हैं और मैं ऐरोप्‍लेन बनकर सेलिब्रेट कर रहा हूं. कहते हैं कि अगर आप विजुलाइज करें तो आप उस चीज को पा भी सकते हैं.अच्‍छी चीजें सोच रहा हूं, अच्‍छे माइंडसेट में भी हूं.’

IPL 2024 के लिए नीलामी कल, टेलीकास्‍ट और प्‍लेयर्स से जुड़ी A to Z जानकारी

योजना यही थी कि गेंद को लाइन पर रखना है

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने यह भी कहा, ‘अच्‍छा लग रहा है. मैं कहना चाहता कि आपके (आवेश के) साथ जो फोटोशूट किया था उसने मुझे ढेरा सारा मोटिवेशन मिला.इसने मुझे अच्‍छा करने के लिए पुश किया.योजना यही थी कि गेंद पर विकेट की लाइन पर रखना है और एलबीडब्‍ल्‍यू या बोल्‍ड के लिए कोशिश करनी है. विकेट से बॉलर्स के लिए पर्याप्‍ता मदद थी.’

आवेश बोले-आपने मेरा काम आसान कर दिया

अर्शदीप ने जब आवेश से उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा तो इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘आपने (अर्शदीप ने) शुरुआत के दो-तीन विकेट जल्‍दी लेकर चीजें सेट कर दी थीं, इससे मेरा काम आसान हो गया. मैंने केवल विकेट-टू-विकेट बॉलिंग पर ध्‍यान केंद्रित किया और दबाव बनाया.चार विकेट लेना अच्‍छा रहा.’

शतक बनाकर भी निशाने पर वॉर्नर, जॉनसन बोले- किस्मत का साथ ना मिलता तो…

जब आप टीम के लिए खेल नहीं रहे थे तो खुद को किस तरह से मोटिवेट रखा, इस सवाल पर आवेश ने कहा-जो चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं, उस बारे में नहीं सोचता. जो बातें मेरे कंट्रोल में हैं, उसी पर फोकस रखता हूं.जब मैं टी20I में भी नहीं खेल रहा था तब भी नेट पर 7-8 ओवर फेंककर वनडे के लिए तैयारी कर रहा था. वनडे के लिए वर्कलोड अलग रहता है, इसलिए मैं अपनी प्रोग्रेस पर फोकस रखने की कोशिश करता हूं.’

Tags: Arshdeep Singh, Avesh khan, India vs South Africa

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *