VIDEO: सेरेना विलियम्स ने नम आंखों से टेनिस को कहा अलविदा, करियर में जीते 23 ग्रैंड स्लैम खिताब

हाइलाइट्स

सेरेना विलियम्स यूएस ओपन से हुईं बाहर
तीसरे दौर में सेरेना को अजला टॉमलजानोविच ने हराया
सेरेना ने इसके साथ टेनिस को कहा अलविदा

न्यूयॉर्क. पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया. वहीं एक दिग्गज एंडी मर्रे भी हारकर बाहर हो गए. सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थी कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. इस तरह से 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ्लशिंग मीडोज को अलविदा कहा. यह दिग्गज खिलाड़ी तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में अजला टॉमलजानोविच से 7-5, 6-7 (4), 6-1 से हार गई. सेरेना ने 5 मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी.

उन्होंने मैच के बाद कहा,‘‘ यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफल रहा है. मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया.’’ सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी. तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है. सेरेना इस महीने 41 साल की हो जाएगी.

सेरेना विलियम्स ने टेनिस करियर में जीते 23 ग्रैंड स्लैम खिताब
सेरेना विलियम्स ने 2002 में फ्रेंच ओपन में अपना पहला सिंगल्स खिताब जीता. इसके बाद अगले 15 सालों ने इस महान खिलाड़ी ने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया. सेरेना ने विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 7-7 बार जीता है. वहीं, अमेरिकी ओपन में वह 6 बार चैंपियन बनी हैं. इसके अलावा सेरेना तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन भी बनी हैं. इसके अलावा उनके नाम वुमेंस डबल्स मुकाबलों में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब है. वो दो बार मिक्स्ड डबल्स में भी चैंपियन बन चुकी हैं.

इस बीच मेन्स सिंगल्स में तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मर्रे को साढ़े तीन घंटे तक चले मैच में माटेओ बेरेटिनी ने 6-4, 6-4, 6-7 (1), 6-3 से हरा दिया. मर्रे ने कहा, ‘‘मैंने धातु का कूल्हा लगवाया है. उसके साथ खेलना आसान नहीं है. यह बहुत मुश्किल है. मैं हैरान हूं कि तब भी मैं एक ऐसे खिलाड़ी को चुनौती पेश कर रहा हूं जो खेल में अपने शीर्ष पर है.’’ जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली 18 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ ने मैडिसन कीज को 6-2, 6-3 से हराकर पहली बार यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई.

गॉफ का सामना अब झांग शुआई से होगा, जिन्होंने रेबेका मैरिनो को 6-2, 6-4 से हराया. एक अन्य मैच में विंबलडन की फाइनलिस्ट ओन्स जबूर ने 31वीं वरीयता प्राप्त शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया. उन्हें अब वेरोनिका कुडरमेतोवा का सामना करना है जिन्होंने डालमा गल्फी को केवल 47 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया.

पुरुषों के वर्ग में फ्रेंच ओपन के उपविजेता कैस्पर रूड ने 29वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को पांच सेटों में हराया, जबकि 27 वें नंबर के करेन खाचानोव ने अपने प्रतिद्वंद्वी जैक ड्रेपर के चोटिल होने के कारण तीसरे सेट से हटने के बाद अगले दौर में जगह बनाई. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Serena williams, Sports news, Tennis, US Open



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *