सच्चिदानंद/पटना. अगर मोहब्बत में सच्चाई होती है, तब प्यार में सरहदें भी मिट जाती है. सीमा हैदर और सचिन की कहानी तो आपको याद ही होगी. इन दोनों की लव स्टोरी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस बीच बिहार के खगड़िया के राजीव और चीन की लियू डन की जोड़ी चर्चा में है. दरअसल चीन की लियू और खगड़िया के राजीव की पिछ्ले दिनों ही शादी हुई. इन दोनों ने खगड़िया के निजी होटल में धूमधाम से शादी की, जिसमें परिवारजनों के अलावा रिश्तेदार भी शरीक हुए. वहीं, दूल्हा-दुल्हन भोजपुरी गाने पर जमकर थिरके.
बता दें कि राजीव और लियू की दोस्ती 10 साल पहले चीन के एक कॉलेज में हुई थी. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. राजीव चाइनीज पढ़ने के लिए चीन गया थे. वहीं पर उसकी लियू से मुलाकात हुई. पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हो गया. यह रिश्ता दस सालों तक चला. उसके बाद दोनों ने इस रिश्ते को नाम देने का फैसला लिया. दूल्हा राजीव ने बताया कि जिस यूनिवर्सिटी में मैं मास्टर्स कर रहा था, वहीं लियू भी बैचलर कर रही थी. उसका इंडियन नाम नव्या है. मैं वहां पर रेस्टोरेंट का बिजनेस करता हूं. वहां हमारे स्टाफ इंडियन ही है. नव्या उनसे थोड़ी बहुत हिंदी में ही बात करती है.
चाइनीज बहुरिया देखने उमड़ी भीड़
खगड़िया में चाइनीज बहू को देखने के लिए बिन बुलाए मेहमान शादी में पहुंचे हुए थे. वहीं, परिवार और रिश्तेदारों के संग लियू ने भी जमकर डांस किया. इस मौके पर दुल्हन ने बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. मुझे हिंदी समझ में आती है. लियू ने इंग्लिश में कहा, ‘आई एम वेरी हैप्पी. इंडियन पीपल आर वेरी नाइस. नेवर्स आर नाइस. मेरी सास हमेशा हंसती रहती हैं.’ आपको बता दें कि यह शादी दोनों के परिवारवालों की रजामंदी से हुई, लेकिन लियू डन के परिवार वाले वीजा ना मिलने के कारण इस शादी में शामिल नहीं हो पाए.
.
Tags: India china, India china news today, Local18, Love Story
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 10:21 IST