VIDEO: सर्जरी कर रहा था डॉक्टर, अचानक आया गुस्सा, बुजुर्ग पर बरसा दिया घूंसा, पूरे देश में मचा बवाल

बीजिंग. चीन में सर्जरी के दौरान चिकित्सक द्वारा बुजुर्ग महिला मरीज को मुक्के मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि घटना को संज्ञान में लेकर इसकी जांच कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे में देश में काफी आक्रोश का माहौल बन गया है.

हालांकि, यह घटना दिसंबर 2019 की बताया जा रहा है, लेकिन इस सप्ताह चीन के एक प्रमुख चिकित्सक आइ फेन द्वारा सर्जरी का सीसीटीवी फुटेज साझा किया जाने के बाद यह मामला सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मरीज की आंखों का ऑपरेशन चल रहा है. तभी अचानक से ऑपरेशन कर रहे सर्जन बुजुर्ग मरीज के सिर (आंख वाले भाग) पर कम से कम तीन बार मुक्के मार रहा है.

बीबीसी ने बाताया कि सर्जरी के दौरान 82 वर्षीय महिला को मुक्का मारने वाले सर्जन का वीडियो चीन में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल के मूल समूह ‘आइयर चाइना’ ने सर्जन और अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है.

‘आइयर चाइना’ ने कहा कि यह घटना दक्षिण-पश्चिमी चीनी शहर गुइयांग में उसके अस्पताल में एक ऑपरेशन के दौरान की है. उसने एक बयान में कहा, “सर्जरी के दौरान, ‘एनेस्थीसिया’ देने के बाद मरीज ने अपना सिर और आंखें कई बार हिलाईं.”

चूंकि मरीज केवल स्थानीय बोली ही बोल सकती थी, इसीलिए वह मंदारिन भाषा में चिकित्सक की चेतावनियों को समझ नहीं पाई. इस पर नाराज सर्जन ने “मरीज से बहुत खराब तरीके से पेश आया और इलाज भी सही से नहीं किया.”

खबर में बताया गया कि स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि मरीज के माथे पर चोट के निशान मिले थे. स्थानीय मीडिया संस्थानों ने मरीज के बेटे के हवाले से बताया कि सर्जरी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने माफी मांगी और मुआवजे के तौर पर 500 युआन (70 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान किया.

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां को बाईं आंख से अब कुछ भी दिखाई नहीं देता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ऐसा उसी घटना के कारण हुआ. ‘आइयर चाइना’ ने कहा कि अस्पताल ने घटना के बारे में स्वास्थ विभाग को कोई खबर नहीं दी.

हालांकि अस्पताल समूह ने ‘‘नियमों के गंभीर उल्लंघन’’ पर गुरुवार को गुइयांग अस्पताल के सीईओ को बर्खास्त और सर्जन को निलंबित करने के बारे में बयान जारी किया.

Tags: China, China news, Doctor



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *