VIDEO: सरपंच को गधे पर बैठाया उल्टा, निकाला जुलूस, दिलचस्प है वजह

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 3 सितंबर को भारी बारिश के लिए अनोखा टोटका किया गया. दरअसल, यहां मानसून की बेरुखी जारी है. ऐसे में ग्रामीण बारिश के लिए अलग-अलग जतन कर रहे हैं. बारिश की इसी कोशिश में रतलाम के पलसोडा गांव में टोटका किया गया. यहां ग्रामीणों ने सरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्र देवता खुश होकर बारिश करते हैं. इस टोटके को ग्रामीण कई सालों से आजमा रहे हैं. इतना ही नहीं सरपंच को गधे पर बैठ कर घुमाने के बाद ग्रामीणों ने भगवान शिव के मंदिर में जाकर अच्छी बारिश की कामना भी की.

बता दें, क्षेत्र में बीते एक महीने से बारिश नहीं हुई है. ऐसे में सोयाबीन की आधी फसले बर्बाद हो चुकी है. शेष बची फसलों को बचाने के लिए अब ग्रामीण कई तरह के टोटकों का सहारा ले रहे हैं . दूसरी ओर, किसान अब सरकार से सर्वे और आर्थिक मदद की मांग भी कर रहे हैं. बता दें, प्रदेश में सूखे की स्थिति बन रही है. इस स्थिति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि हम सभी भगवान से प्रार्थना करें कि बारिश कर दें. मैं रात भर परेशान रहा, क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया.



बांध भी पूरे नहीं भरे, बिजली की डिमांड बढ़ गई- सीएम
सूखे के कारण बांध भी पूरे नहीं भरे और बिजली की डिमांड भी एकदम बढ़ी, क्योंकि फसलें अगर बचाना है तो पानी देना जरूरी है. आज तक कभी ऐसी डिमांड नहीं आई. हम अपनी तरफ से भरसक कोशिश कर रहे हैं कि चीजे ठीक रहें, लेकिन यह संकट की स्थिति है.

50 साल में सूखे का ऐसा संकट कभी नहीं आया. अभी भादौ चल रहा है. मैं भी भगवान से प्रार्थना करूंगा, आप भी प्रार्थना करें कि एक बार बारिश जरूर हो जाए. ताकि हम फसलें बचा सकें और बाकी व्यवस्थाएं भी ठीक चलती रहें.

Tags: Mp news, Ratlam news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *