किसान रैली में भाग लेने मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस में किसान यूनियन के लोग एसी कोच में आग जलाकर ताप रहे थे। इसका वीडियो वायरल होने पर मामला रेल मंत्रालय पहुंचा तो पर हड़कंप मच गया। सूचना पर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर डिप्टी सीटीएम ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। चेकिंग के दौरान आग जलाकर तापने वाला व्यक्ति नहीं मिला।