जम्मू. कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के परिसर के नजदीक त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में शनिवार को भीषण आग लग गई. श्री माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर के निकट ही त्रिकुट पर्वत पर शनिवार शाम से भयानक आग लगी हुई है. इस बीच, वन विभाग व श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा आग को काबू करने के प्रयास जारी है. भयानक आग पर काबू पाना बेहद जरूरी, वरना भवन तक भी पहुंच सकती है.
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के गर्भगृह तक जाने वाले पुराने और प्राकृतिक गुफा मार्ग को 14 जनवरी को फिर से खोल दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर की यात्रा के लिए इस प्राकृतिक मार्ग को आमतौर पर साल के इस समय में फिर से खोल दिया जाता है.
VIDEO | Visuals of fire on Trikuta Hills adjacent to Shri Mata Vaishno Devi Bhawan in Katra, Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/PMi0pHFkSc
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2024
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है. उन्होंने बताया कि पुराना गुफा मार्ग रविवार (14 pvbjr) को फिर से खोल दिया गया और तीर्थयात्रियों ने इसके जरिये यात्रा की.
श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने बताया कि मंदिर में पूजा करने के बाद तीर्थयात्रियों को पुराने गुफा मार्ग से यात्रा करने की सुविधा प्रदान की गई.
.
Tags: Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 23:13 IST