
अनुपमा और वनराज शाह का आमना सामना
नई दिल्ली:
अनुपमा अमेरिका में अपने पिछली जिंदगी से दूर जाने की बहुत कोशिश कर रही है लेकिन बदकिस्मती से वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि उसके अतीत से जुड़े लोग उसकी जिंदगी में वापस आते ही रहते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु एक बार फिर वनराज शाह (सुधांशु पांडे) से मिलती है. जब वह शाह हाउस को रेनोवेट करने के लिए उसके साइन लेने के लिए अमेरिका पहुंचता है. वनराज जब यूएसए पहुंचता है तो अनु को यशदीप ढिल्लन के साथ दोस्ती पर ताना मारता है. अनुपमा को अपने एक्स पति का यह ताना बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपनी निजी जिंदगी में दखल ना देने के लिए उसे खूब खरी-खोटी सुनाई. अनु ने एक बार फिर अपना ‘आपको क्या’ वाला डायलॉग बोला और फैन्स ‘आपको क्या’ का अमेरिकन वर्जन देखकर रोमांचित हो गए.
यह भी पढ़ें
आज के एपिसोड में अनु और वनराज आमने-सामने आएंगे और वे तीखी बहस में पड़ जाएंगे लेकिन अनु आगे बढ़ जाती है और वह एक्स पति के साथ कोई भी बातचीत करने से इनकार कर देती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वनराज और अनुज का भी आमना-सामना होगा. लेकिन अमेरिका में अनु की जिंदगी वैसी ही है.
“Apko kya” is back
Agn same dialogsGrow up DKP, Just grow up.
.
.
PS. V & Baa in USA..#Anupamaapic.twitter.com/eLktiCeiE0
— Suma (@Suma_VM) February 29, 2024
अनुज से दूर हो जाएगी अनुपमा
अनुपमा की छोटी यानी आध्या नहीं चाहती कि उसके पापा अनुज वापस अनुपमा के पास जाए इसलिए वो हर कीमत पर चाहती है कि अनुज और श्रुति की शादी जल्द से जल्द हो जाए. वहीं अनुज है कि वो अनु को भुलाए नहीं भूल पा रहा है और किसी ना किसी तरह उसके सामने आ ही जाता है.