नई दिल्ली. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे बल्कि उनकी अगुआई में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन भी रह रही है. टूर्नामेंट के 37वें मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 243 से बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने संघर्षपूर्ण शतक ठोका. उन्होंने 121 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर सिमट गई. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. इस बीच रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित डीआरएस लेने के दौरान अपशब्द कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
वायरल वीडियो साउथ अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर का है. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा यह ओवर डाल रहे थे. 5वीं गेंद पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन को लेकर एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं. इस दौरान रोहित कहते हैं कि यही तो एक बैट्समैन बचा है. फिर अपशब्द कहते हुए उन्होंने डीआरएस लेने का इशारा करते हैं. रिप्ले में साफ था कि गेंद विकेट से टकरा रही थी और क्लासेन को तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया. उन्होंने 11 गेंद पर एक रन बनाए. क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वे मौजूदा वर्ल्ड कप में शतक भी जड़ चुके हैं.
Rohit being Rohit
“Yeh ek hi batsmen bacha hai”
–Abhi mein kya bolu yaar#INDvsSA #INDvSA #HappyBirthdayViratKohli #RohitSharma #Jadeja #ShreyasIyer #CWC2023 #CWC pic.twitter.com/EKN2LSfRa0— Parth Bansal (@Parth9107) November 5, 2023
भारत World Cup का पहला सेमीफाइनल खेलेगा, पर रोहित नहीं चाहेंगे पाकिस्तान हो सामने, वजह- 8 हार
अब नीदरलैंड्स से भिड़ंत
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपराजेय है और उसने लगातार 8 मैच जीत लिए हैं. टूर्नामेंट में उतरने वाली अन्य 9 टीमों की बात करें, तो सभी को कम से कम 2 हार मिल चुकी है. टीम अब टेबल में शीर्ष पर ही रहेगी. ऐसे में उसे पहले सेमीफाइनल में टेबल की चौथे नंबर की टीम से भिड़ना होगा. टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान या अफगानिस्तान में से किसी एक से भिड़ सकती है. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हो सकती है. टीम अपने राउंट रॉबिन के अंतिम मुकाबले में 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.
.
Tags: Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 09:07 IST