अमरोहा. कहते हैं जानवर वफादार होता है और वो जीते जी अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ता है. कुछ ऐसा ही नजारा अमरोहा में देखने को मिला. ऐसे समय में जब इंसान रिश्तों का कत्ल कर रहा है तो वहीं उन लोगों को इस बंदर से सीख लेनी चाहिए जो दो वक्त की रोटी खिलाने वाले वृद्ध के प्रति इतना प्रेम रखता था कि मरने के बाद भी उसका साथ नहीं छोड़ा.
दरअसल रामकुंवर सिंह के पास बीते दो महीने से एक बंदर पास आकर बैठ जाता था. रामकुंवर सिंह उसे खाने के लिए रोटी दे देते थे. बंदर का उनके पास प्रतिदिन का आना हो गया. वह उनके पास आकर बैठता और खाना खाने के बाद भी काफी देर तक उनके साथ खेलता रहता था. मंगलवार की सुबह अचानक रामकुंवर का निधन हो गया. दो वक्त की रोटी देने वाले व्यक्ति से एक बंदर का लगाव इतना बढ़ गया कि उनके निधन के बाद वह भी गमगीन रहा. वह न सिर्फ अर्थी के पास दिन भर बैठा रहा, बल्कि अंतिम संस्कार के लिए तिगरी तक गया.
वाहन में रखे अर्थी से लिपट कर ये बंदर जोया से तिगरी धाम तक पहंचा. बंदर के इस प्रेम को देखकर लोग भी आश्चर्यचकित हो रहे थे. घटना थाना डिडौली के कस्बा जोया के मोहल्ला जाटव कालोनी की है. यहां पर वृद्ध रामकुंवर सिंह का परिवार रहता है. गत दो महीने से एक बंदर उनके पास आकर बैठ जाता था. रामकुंवर सिंह उसे खाने के लिए रोटी दे देते थे. बंदर का उनके पास प्रतिदिन का आना हो गया. वह उनके पास आकर बैठता और खाना खाने के बाद भी काफी देर तक उनके साथ खेलता रहता था. अब मंगलवार सुबह अचानक रामकुंवर का निधन हो गया.
खाना खाने पहुंचा बंदर तो सामने दिखी बुजुर्ग की अर्थी बंदर लगभग 10 बजे खाना खाने घर पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ थी. बंदर ने भीतर जाकर अर्थी देखी तो उसके पास ही जाकर बैठ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदर की आंखों में आंसू भी थे. वह काफी देर तक चिता के पास ही बैठा रहा और उसके आसपास ही घूमता रहा. इतना ही नहीं जब स्वजन ने तिगरी धाम ले जाने के लिए अर्थी डीसीएम में रखी तो बंदर भी डीसीएम में सवार हो गया. जोया से तिगरी धाम तक वह अर्थी से लिपटा रहा. वहां अंतिम संस्कार होने तक चिता के पास ही मौजूद रहा और वापस लोगों के सााथ जोया लौट आया.
बुधवार को भी वह बंदर रामकुंवर के घर ही मौजूद है. हैरत की बात यह है कि उसने मंगलवार को भी कुछ नहीं खाया. बुधवार दोपहर रामकुंवर के स्वजनों ने भोजन दिया तो कुछ खाना खाया. रामकुंवर के प्रति बंदर का लगाव देख कर लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे जब से अंतिम संस्कार से लोटा है बंदर तब से चुप रहता है.
.
Tags: Amroha news, Monkey, UP news, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 21:53 IST