VIDEO: रॉकेट जैसी धार, मिसाइल सी रफ्तार… दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन तैयार

नई दिल्‍ली. रक्षा के क्षेत्र में 21वीं सदी को ड्रोन का युग माना जाता है. हर कोई देश अपने सुरक्षा तंत्र को फुल प्रूफ बनाने के लिए तरह-तरह के ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहा है. अमेरिका की कंपनी ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो महज एक ड्रोन नहीं है बल्कि रॉकेट के रूप में काम करने वाला मानव रहित हथियार है. इसका नाम रोडरनर रखा गया है. अमेरिकी की कंपनी अंडुरिल ने इसका निर्माण किया है. मौजूदा वक्‍त में केवल अमेरिका ही इसका एकमात्र ग्राहक है. बताया जा रहा है कि यह एक रीयूजेबल वीटोल है यानी इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.

कंपनी का दावा है कि रोडरनर ड्रोन जेट इंजन से चलने वाला दुनिया का एकमात्र ड्रोन है. खासियत के बारे में बताते हुए कहा गया कि रोडरनर किसी भी हवाई लक्ष्‍य को इंटरसेप्ट कर उसे हवा में ही खत्‍म करने की क्षमता रखता है. कहा गया कि यह दुश्मन के क्रूज मिसाइल, ड्रोन व फाइटर जेट को तबाह कर सकता है. रोडरनर ड्रोन अन्‍य रक्षा ड्रोन की तरह फाइटर जेट के अंदाज में टेकऑफ नहीं करता है. यह सीधा टेकऑफ करता है. ठीक वैसे ही लैंड भी होता है.

कम लागत में खतरनाक हथियार
इसे VTOL ड्रोन भी कहा जा रहा है, जिसका मतलब है वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग ड्रोन. अमेरिका रक्षा मंत्रालय ने अपने इस्‍तेमाल के लिए कंपनी का रोडरनर-एम मॉडल खरीदा है. यहां एम का मतलब म्यूनिशन (हथियार) है. कंपनी का दावा है कि रोडरनर बाकी ड्रोन से सस्ता है. इसकी एक खासबात यह भी है कि यह बेहद कम ऊंचाई पर उड़ने वाले खतरों को भी तुरंत भांप लेता है और उसका पीछा करते हुए उसे तबाह करने की क्षमता रखता है.

यह भी पढ़ें:- सबरीमाला मंदिर की अनोखी प्रथा, मस्जिद में पूजा करते हैं श्रद्धालु, प्रसाद में चढ़ाई जाती है काली मिर्च

हमला कर सुरक्षित लौट सकता है रोडरनर ड्रोन
कंपनी का दावा है कि रोडरनर ड्रोन आत्मघाती नहीं है. दुश्‍मन को नष्‍ट करने में यह खुद तबाह नहीं होता. अपने काम को निपटने के बाद यह वापस अपने बेस पर लौट आता है. कंट्रोल रूम में बैठकर इस ड्रोन का आसानी से संचालन किया जा सकता है. अंडुरिल कंपनी के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर क्रिश्चियन ब्रोसे ने कहा कि यह न्‍यू जनरेशन ड्रोन है. अभी तक दुनिया में ऐसा कोई हथियार नहीं बना है जो अपना काम करके वापस सुरक्षित लौट आए या फिर ठीक होकर वापस इस्तेमाल हो सके. यह नई कैटेगरी का हथियार है. यह एक प्रकार का मिसाइल है, जो अपने लक्ष्‍य पर हमला करने से पहले उसकी तस्वीर कंट्रोल रूम को भेज देता है.

VIDEO: रॉकेट जैसी धार, मिसाइल सी रफ्तार… दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन हो गया तैयार, क्‍या है खासियत-किसने बनाया?

जंगल की आग बुझाने में भी इसतेमाल
उन्‍होंने कहा इसके बाद कंट्रोल रूम यह निर्णय लेता है कि हमला करना है या नहीं. एक इशारे पर यह वापस लौट सकता है. रोडरनर ड्रोन बड़े से बड़े फाइटर जेट को मार गिराने की क्षमता रखता है. इसकी स्पीड काफी तेज है, जो काफी ज्यादा ऊंचाई तक उड़ान भर प्रहार कर सकता है. इसका इस्तेमाल जंगल की आग बुझाने के लिए भी कर सकते हैं. फिलहाल कंपनी ने डिफेंस इस्‍तेमाल के लिए यह ड्रोन तैयार किया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *