Rमास्को: रूस के राष्ट्रपति पुति ने एक बार फिर से अमेरिका समेत पश्चिम देशों की नींद उड़ा दी है. रूस में चुनावी जीत से पहले ही पुतिन ने पश्चिम देशों को रूस की ताकत का एहसास कराया है. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को एक परमाणु-सक्षम बमवर्षक विमान में को-पायलट के रूप में उड़ान भरी. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की इस बमवर्षक विमान की सवारी का उद्देश्य अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले अपनी छवि को दमदार दिखाना है.
टीयू-160एम सुपरसोनिक बमवर्षक विमान में पुतिन ने करीब 30 मिनट तक सवारी की. इस उड़ान के जरिये पुतिन का उद्देश्य यूक्रेन में युद्ध को लेकर पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस की परमाणु शक्ति का दम दिखाना था. हालांकि, उड़ान के दौरान विमान के रूट का खुलासा नहीं किया गया है. इस विमान की खास बात यह है कि यह परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है.
दरअसल, टीयू-160एम सुपरसोनिक बमवर्षक विमान शीत युद्ध के वक्त के बमवर्षक का एक आधुनिक संस्करण है, जिसका उपयोग पूर्व सोवियत संघ ने परमाणु युद्ध की स्थिति में बड़ी दूरी तक मिसाइलों को ले जाने के लिए किया होगा. Tu-160M बमवर्षक में चालक दल के चार सदस्यों की जगह है. यह 12 क्रूज़ मिसाइलों या कम दूरी की 12 परमाणु मिसाइलों को ले जा सकता है और बिना रुके दोबारा ईंधन भरे बगैर 12,000 किलोमीटर (7,500 मील) तक उड़ान भर सकता है.
Footage from the cockpit. Putin is at the helm. Putin piloted the Tu-160 from the commander’s seat. https://t.co/mui21Po5VM pic.twitter.com/3ud0F4pKUT
— Victor vicktop55 (@vicktop55) February 22, 2024
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे पुतिन (71 वर्षीय) को रूस की राजनीतिक व्यवस्था पर अपनी मजूबत पकड़ का भरोसा है, जिसे उन्होंने पिछले 24 वर्षों के दौरान स्थापित किया है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो रूस में होने वाले चुनावों में पुतिन की जीत लगभग तय मानी जा रही है. बता दें कि पुतिन ऐसे वक्त में इस बमवर्षक विमान की सवारी की है, जब यूक्रेन संग जंग और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में हत्या को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच मतभेद हैं.
.
Tags: Russia, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 02:58 IST