VIDEO: रामचरितमानस के बाद मां दुर्गा पर राजद विधायक की अभद्र टिप्पणी, खुद को महिषासुर का वंशज बताया

हाइलाइट्स

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर विवादित टिप्पणी की.
विधायक ने मां दुर्गा को काल्पनिक बताकर पूजा-पाठ को फिजूलखर्ची कहा.
यादव जाति को महिषासुर का वंशज बताते हुए ब्राह्मणों पर सवाल खड़े किए.

VIDEO: रामचरितमानस के बाद मां दुर्गा पर राजद विधायक की अभद्र टिप्पणी, खुद को महिषासुर का वंशज बताया

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि हिंदू धर्म में कहा जाता है कि देवी दुर्गा की उत्पति भगवान शिव ने किया था. दूसरी ओर दुर्गा को शिव की पत्नी बताया जाता है, तो क्या भगवान शिव ने अपनी बेटी से शादी कर लिया था? इस दौरान आरजेडी विधायक ने मनुवादियों पर भी हमला बोला.

विधायक का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, वे नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा के दौरान किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल किए, जिसका जवाब देते हुए विधायक ने मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया. वह इतने तक चले गए कि उन्होंने मां दुर्गा को अन्य भगवान के द्वारा अविष्कार बता दिया.

राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह बोलते ही रहे और अपने निशाने पर उन्होंने ब्राह्मणों को भी लिया. राजद विधायक ने कहा कि ब्राह्मणों में न्यायिक चरित्र नहीं है. अंग्रेजों ने भी कानून बनाकर ब्राह्मणों को जज बनाने से इनकार किया था. मनुवाद के अनुसार, कुकर्मी ब्राह्मणों को भी दंडित किया जाना वर्जित कहा गया था.

Tags: Bihar News, Bihar viral news, Social Viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *