वॉशिंगटन. अमेरिका का एक सैन्य खुफिया विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दरअसल, विमान रनवे से आगे निकल गया और समुद्र में जा गिरा. यह घटना सोमवार दोपहर को होनोलूलू से 10 मील दूर यूएस मरीन बेस पर घटी है. विमान में सवार सभी 9 लोगों को नाव से तट की ओर लाकर बचाया गया. यह अमेरिकी नौसेना का P-8ए विमान था, जो लैंडिग से चूक गया था और समुद्र में जा गिरा.
जब यह हादसा हुआ, तो तेज बारिश हो रही थी. वीडियो में विशाल विमान को केनोहे खाड़ी में तट के पास तैरते हुए दिखाया गया, साथ ही बचाव दल को मदद के लिए दौड़ना पड़ा. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए. P-8ए विमान खुफिया जानकारी जुटाने के लिए लगाया जाता है. P-8ए का निर्माण बोइंग द्वारा किया गया है और इसके कई हिस्से 737 वाणिज्यिक जेट के समान हैं. यह बेस 25,000 से अधिक नौसैनिकों, नाविकों, परिवार के सदस्यों और नागरिक कर्मचारियों का घर है.
यहां देखें वीडियो-
US Navy plane overshoots runway and ends up in a baUy in Hawaii
The P-8A “Poseidon” overshot the runway at a Marine base on Kaneohe Bay, said U.S. Marine Corps Spox Gunnery Sgt. Orlando Perez said that all nine people on board the aircraft made it safely to shore@DlugajJuly pic.twitter.com/ltXxVgpvCU
— Velerie (@velerie_a) November 21, 2023
अमेरिका के कैलिफॉर्निया में भयानक विमान हादसा, जमीन पर जलता हुआ दिखा प्लेन, सभी 6 सवारियों की मौत
विमान में आग लगने की घटना भी हो सकती थी
गनरी सार्जेंट ऑरलैंडो पेरेज ने कहा कि यह एक पोसीडॉन टोही विमान था जिसका इस्तेमाल खुफिया जानकारी के लिए किया जा रहा था. होनोलूलू अग्निशमन विभाग (एचएफडी) के मुताबिक, विमान में आग लगने की घटना भी हो सकती थी, हालांकि इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ.
.
Tags: Aircraft operation, America News, Military Intelligence
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 10:39 IST