Video: मैंगो ट्री नहीं मैंगो प्लांट कहिए भाई, 5 फीट के पेड़ से सालोंभर खाइये आम, बिहार में हुआ चमत्कार!

गया. बिहार के गया में 5 फीट के आम के पेड़ मिल रहे हैं. आम का ऐसा पेड़ जो 5 फीट ऊंची है और इसे गया के किसान संजय कुमार बेच भी रहे हैं. दरअसल, यह थाई प्रजाति के आम के पेड़ हैं जो 5 फीट की ऊंचाई तक होते हैं. युवा किसान न सिर्फ आम बेच रहे हैं बल्कि, इसके पौधों की भी बिक्री कर रहे हैं.

संजय को आम लगाने और बेचने का आईडिया यूट्यूब से मिला था. पहली बार एक पीस थाई आम के पौधे को मंगवाया था. यह आम का ऐसा पेड़ था जो सिर्फ 5 फीट के आसपास की की हाइट तक ही जाता है. उन्होंने पेड़ लगाने की सहूलियत, कैंपस की सुंदरता और सालों भर इससे आम मिलने का गुण देखा तो उसके पौधे की बिजनेस शुरू कर दिया.

बता दें कि थाई आम बारहमसिया आम के नाम से भी जाना जाता है. इसके फल 12 मास यानी सालोंभर उपलब्ध रहते हैं. 6 महीने पर इसके फल आते हैं. कम हाइट के कारण लोग इसे आसानी से कहीं भी लगा सकते हैं. आम का पेड़ घर की छत पर भी आराम से लगा सकते हैं. किसान बताते हैं कि यह फल आम फलों की तरह ही बिकते हैं और काफी लजीज होता है. इसके आचार और चटनी भी लोग आसानी से बना लेते हैं.

किसान संजय कुमार बताते हैं कि यूट्यूब से जानकारी हुई तो प्रेरणा लेकर थाई आम लगाया और अब उसके पौधे भी बेचते हैं. आम ज्यादा लंबा या बड़ा नहीं होता है, संतरा जितनी साइज का होता है. सालों भर उपयोगिता के कारण थाई आम को लोग पसंद कर रहे हैं और इसके पौधे अपने घरों में लगा रहे हैं.

Tags: Gaya latest news, Gaya news, Unique news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *