VIDEO: मिलिये, म्हारी देशी गाय शकीरा से, 24 घंटे में ही दे दिया पूरे महीने का दूध, एशिया का रिकॉर्ड तोड़ा

करनाल. हरियाणा के करनाल की जिले की गाय शकीरा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. पुश मेले में इस गाय ने रिकॉर्डतोड़ दूध दिया है, जिसके हर जगह चर्चे हैं. करनाल के झंझाड़ी गांव के सुनील और शैंकी की गाय शकीरा ने दूध उत्पादन में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. कुरुक्षेत्र में डेयरी एसोसिएशन (DFA) की तरफ  पशु मेले का आयोजन किया गया. मेले में सुनील और शैंकी की शकीरा मिलकिंग चैंपियन बनी. शकीरा गाय ने 24 घंटे में 80 लीटर 756 ग्राम दूध दिया और रिकॉर्ड बनाया. साथ ही एशिया में 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय बन गई है. गाय के मालिकों को इनाम के अलावा, बाइक भी तोहफे में मिली है.

पशुपालक सुनील ने बताया कि वह और उनका भाई 12 साल से डेयरी फार्म चला रहे हैं. सैंकड़ों छोटे-बड़े पशु हैं. वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं और इससे पहले उनके दादा खेती के साथ पशुपालन करते थे. उसके बाद उनके पिता ने खेती के साथ पशुपालन किया और फिर अब वो भी इस काम में आ गए हैं. उन्होंने डेरी फार्म बनाया है औऱ पशु रखे हैं.

साढ़े छह साल की है शकीरा

सुनील ने बताया कि मिलकिंग चैंपियन शकीरा गाय की उम्र साढ़े 6 साल है. ये गाय एचफ नस्ल की गाय हैं, जो दूसरी नस्लों से अधिक दूध देती है. शकीरा को खाने में हरा-सूखा चारा और फीड दी जाती है. सुनील ने बताया कि वह भारत में अलग अलग राज्यों में जितनी भी प्रतियोगिता या मेले लगते हैं, वहां अपने पशुओं को लेकर जाते हैं. शकीरा को पहले भी लेकर गए थे.

एक दिन में तीन बार निकाला दूध

पशु मालिक सुनील ने शकीरा गाय का एक दिन में तीन बार दूध निकाला. 8-8 घंटे के अंतराल में दूध निकाला जा रहा है. दूध ज्यादा होने के चलते मशीन के साथ दूध निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि शकीरा गाय ने एशिया में रिकॉर्ड बनाया है और इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 72 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड था.

Tags: Cow, Haryana News Today, Karnal, Milk, Shakira

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *