VIDEO: भारत ने लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट खोए, फिर रिंकू सिंह ने कहा- मैं हूं ना, बार-बार दिला रहे जीत

नई दिल्ली. रिंकू सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक बार फिर उन्होंने इसे साबित किया. मैच के अंतिम ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 7 रन बनाने थे और 5 विकेट शेष थे. ऐसे में जीत आसान लग रही थी. सीन एबॉट की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका जड़कर मैच को और आसान बना दिया. दूसरी गेंद पर एक रन लिया. अगली 3 गेंद पर टीम इंडिया के 3 विकेट गिर गए. एक रन भी बना. अब रिंकू स्ट्राइक पर थे और टीम इंडिया को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए थे. रिंकू ने एबॉट की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा. लेकिन इस बीच अंपायर ने एबॉट की गेंद को नाेबॉल करार दिया. ऐसे में नोबॉल से भारतीय टीम को जीत मिल गई. इस कारण रिंक के छक्के को नहीं जोड़ा गया. जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

पहले टी20 मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश के 110 रन के सहारे पहले खेलते हुए 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने इसे 19.5 ओवर में 8 विकेट पर हासिल किया. यह टी20 में भारत का सबसे सफल रन चेज भी है. रिंकू सिंह ने जैसे एबॉट की गेंद पर छक्का जड़ा, उन्होंने हाथ खड़े करके बता दिया कि मैं हूं ना. नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मुकेश कुमार शॉट मारते ही हवा में खुशी से उछल पड़े. रिंकू सिंह ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर अहम पारी खेली. वे 14 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे. 4 चौका लगाया.

सूर्यकुमार ने कहा- वह शांत रहता है
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी मैच में 42 गेंद पर 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. मैच के बाद उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह की पारी को देखकर खुशी हुई. वो मैदान पर काफी शांत रहता है. इससे टीम को मदद मिलती है. मालूम हो कि आईपीएल 2023 में 20वें ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को यादगार जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने कई और यादगार पारी खेली.

World Cup में पहली बार दिखेंगी 20 टीमें, अब तक 18 ने किया क्वालिफाई, भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कहां?

26 साल के रिंकू सिंह का यह छठा टी20 इंटरनेशनल मैच था. लेकिन उन्हें 3 ही पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने 194 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं. 38 रन बेस्ट प्रदर्शन है. यानी अब उनका पहला अर्धशतक आना बाकी है. ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो रिंकू 13 अर्धशतक के सहारे 2100 से अधिक रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 146 का है. 100 छक्के भी लगाए हैं.

Tags: Australia, Rinku Singh, Team india



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *