VIDEO: बोर्ड एग्जाम में जमकर हुई थी नकल, अब स्कूल के बाहर कमांडो तैनात, चीटिंग के लिए लगा दी थी जान की बाजी

नूंह.  हरियाणा के नूंह जिले के तावडू शहर स्थित चंद्रावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दसवीं बोर्ड के फिजिकल एजुकेशन के एग्जाम में जमकर नकल हुई. नकल की वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल उठे. वहीं, अब स्कूल में नकल रोकने के लिए हरियाणा ने कमांडो तैनात किए हैं. नकल की वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की जमकर किरकिरी हुई.

जानकारी के अनुसार, अब चंद्रावती स्कूल में हरियाणा पुलिस के कमांडो परीक्षा केंद्र के बाहर लगाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर दी गई.

दरअसल, चार फरवरी का यह मामला है. एग्जाम के दौरान स्कूल की बिल्डिंग के खिड़कियों पर काफी लोग चढ़ गए और अंदर पर्चिंया पहुंचाई गई. छत से भी परीक्षा हॉल में नकल करवाई गई. यहां तक कि जान की परवाह किए बगैर लोग खिड़की से लटके रहे और सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गई और प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से उबाल पर आ गई.

कांग्रेस विधायक एवं सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आफताब अहमद ने कहा कि यह सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. कुप्रबंधन की वजह से आज नकल हो रही है. उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन की वजह से ही आज हरियाणा बिहार की तर्ज पर बदनाम होने लगा है. उन्होंने कहा कि वीडियो भले ही नूंह जिले की वायरल हुई हो, लेकिन पूरे हरियाणा में हालात नकल के इसी तरह के हैं. आफताब अहमद ने कहा कि 50 फीसदी सरकारी स्कूलों में अध्यापक नहीं है. व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. इस तरह से राज्य सरकार का जो प्रबंध है, वह पूरी तरह से फेल होता जा रहा है. राज्य सरकार साजिश करके सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है.

क्या बोले भाजपा के विधायक

भाजपा पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि अगर कहीं पर भी गलत काम होता है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि जो भी मामले में दोषी है, उनको बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मनोहर लाल की ही सरकार है, जिसमें कोई गलत करता है, उसका उसे खामियाजा भुगतान पड़ता है. सरकार सख्ती से ऐसे लोगों से निपटती है.

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे संज्ञान में भी नकल की बात सामने आई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से भी इस बारे में बात हुई है. ज्यादा से ज्यादा पुलिस वहां पर लगाई गई है. साथ ही साथ बोर्ड के अध्यक्ष से कहा है कि जितनी भी अतिरिक्त फ्लाइंग नूंह जिले के लिए तैनात की जाएगी और चेकिंग होगी. डीसी ने कहा कि जो बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, उनके जो परिवार के अभिभावक हैं या सदस्य हैं, परीक्षा केंद्रों के बाहर न जाएं.

VIDEO: बोर्ड एग्जाम में जमकर हुई थी नकल, अब स्कूल के बाहर कमांडो तैनात, चीटिंग के लिए लगा दी थी जान की बाजी

बोर्ड के अधिकारी नजर रखे हुए-डीसी

डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि पेपर लीक तथा पेपर रद्द होने का जो मामला है उस पर बोर्ड के अधिकारी नजर रख रहे हैं। उनको सारी जानकारी मिल जाती है. उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक किया गया है, इसका भी पता लग जाता है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने पहले भी इस मामले में संज्ञान लिया है. मैं भी बोर्ड का सचिव रहा हूं. यह कॉन्फिडेंशियल मामले होते हैं.

Tags: 10th board exams cancel, 10th Board result, Bihar board, Bihar School Examination Board, Haryana news, Haryana News Today, Haryana police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *