Video: बिहार पुलिस से दो कदम आगे निकलीं इंटर की छात्राएं, लेट पहुंचीं तो फांद गईं लोहे का गेट और हो गया बवाल

हाइलाइट्स

फिजिक्स के पेपर में देरी से पहुंचीं तो पुलिस के सामने ही गेट फांद गयीं छात्राएं.
गोपालगंज के भीएम परीक्षा केंद्र का मामला, पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां.
परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा की खबर पाकर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी.

गोपालगंज. बिहार में इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा चल रही है. आज परीक्षा का तीसरा दिन है और प्रथम पाली में फिजिक्स का पेपर है. बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा परेशानी लेट से पहुंचने वाले छात्रों को हो रही है, क्योंकि निर्धारित समय के बाद उन्हें प्रवेश नहीं मिल रहा है. प्रथम पाली की परीक्षा में सुबह 9:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों पर एंट्री ली जा रही है.

गोपालगंज में निर्धारित समय से लेट पहुंचने पर परीक्षार्थियों के एंट्री नहीं मिली. जिससे नाराज छात्राओं और उनके अभिभावकों ने केंद्र के बाहर जमकर बवाल किया. पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लाठियां भी चटकानी पड़ी. मामला नगर थाना के पास स्थित भीएम इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र का है.

बताया जाता है कि परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा के लिए एंट्री का समय खत्म होने के बाद कुछ छात्राएं पहुंची और शहर में जाम होने की वजह से लेट पहुंचने की दुहाई देने लगीं. केंद्राधीक्षक ने जब प्रवेश नहीं दिया तो पुलिस की मौजूदगी में ही गेट पर चढ़कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने लगीं.

छात्राओं के साथ आए अभिभावक भी बाउंड्री और गेट पर परीक्षार्थियों को चढ़ाने के लिए मदद करने लगे. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. इससे अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा करने लगे. फिर पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लाठी चलानी पड़ी.

पुलिस की लाठी बांधने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं,  इस पूरे घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जांच करने में जुट गए.

Tags: Gopalganj news, Gopalganj Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *