VIDEO: बिहार की चंदा के संग झूम उठा लंदन का हाउस ऑफ कॉमन्स, गूंजा प्रभु श्रीराम का जयकारा

हाइलाइट्स

भारत ही नहीं लंदन की संसद में भी गूंज रहे जय श्रीराम के नारे.
लंदन में रेडियो जॉकी बिहार की चंदा झा ने दी राममय प्रस्तुति.
भगवान श्रीराम के प्रति राम भक्तों का प्रेम ब्रिटिश संसद में दिखा.

बेतिया. अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है और इसकी गूंज सात समुंदर पार तक सुनाई दे रही है. बिहार के पश्चिम चंपारण की रहने वाली चंदा झा की प्रस्तुति ने राममय माहौल बना दिया. भगवान श्रीराम के प्रति राम भक्तों का प्रेम ब्रिटिश लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में भी देखने को मिला. हाउस ऑफ कॉमन में युगपुरुष के नाम से सनातन संस्था यूके के तरफ सेएक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें राम के अयोध्या नगरी के बारे में संगीत के माध्यम प्रस्तुत किया गया. जिसमें हाउस ऑफ कॉमन्स में बैठे सभी लोगों ने एक साथ गया.

लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में मिथिला को रिप्रेजेंट करने वाली लंदन में रेडियो जॉकी में काम करने वाली चंदा झा ने संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया. चंदा झा बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाली हैं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री ब्रिटिश सांसद श्री बॉब ब्लैकमैन भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन और हिंदुत्व धर्म को बढ़ावा देना है.

इस दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम के द्वारा भगवान राम के बारे में बताया. लंदन रेडियो जॉकी में काम करने वाली चंदा झा ने बताया कि सनातन और हिंदू धर्म को हमेशा बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. हम लंदन में भी रहकर हम अयोध्या नहीं आ सकते हैं. लेकिन लंदन में ही राम के मंदिर में हम दीप जलाएंगे. हम सभी भारतीय पूजा पाठ करेंगे. लंदन में ही हम गाना गाएंगे. राम आएंगे…तो अंगना सजाएंगे..

उन्होंने कहा कि लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में राम के भजन गाने से पूरा वातावरण राममय में हो गया. हर किसी की जुबान पर राम का नाम था और सभी लोग मेरे गाये हुए संगीत में झूम उठे और सबने मेरा साथ दिया. नगरी हो अयोध्या सी.. रघुकुल सा घराना हो.. चरण हो राघव के.. जहां मेरा ठिकाना हो.

बता दें की पश्चिमी चंपारण जिले के सिकटा प्रखण्ड स्थित बेहरी बनकटवा गांव की रहने वाली चंदा झा लंदन में रेडियो जॉकी में काम करती हैं. वह साथ में सनातन संस्था यूके से भी जुड़ी हुई है. उस संस्था में वह मिथिला को अपने संगीत के माध्यम से हमेशा रिप्रेजेंट करती हैं.

बता दें कि ब्रिटिश संसद एक द्विसदनीय विधायिका है इसलिए इसमें दो सदन मौजूद हैं. हाउस ऑफ लॉर्ड्स और हाउस ऑफ कॉमन्स. हाउस ऑफ लॉर्ड्स में दो प्रकार के लोग शामिल है-लॉर्ड्स स्पिरित्च्वल और लॉर्ड्स टेम्परल.

Tags: Bihar viral news, Social Viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *