VIDEO: बिना गार्ड दौड़ने लगी श्रीगंगानगर-नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हड़कंप

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाली घटना सामना आई है. यहां स्टेशन पर खड़ी ट्रेन संख्या 12486 श्रीगंगानगर-हुजूर साहब नांदेड़ एक्सप्रेस बिना गार्ड के ही चलने लगी. चलते वक्त उसकी गति 40 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई. गार्ड गाड़ी के पीछे दौड़ता रहा, लेकिन वह निकल गई. इस घटना के बाद ग्वालियर से लेकर झांसी स्टेशन तक हड़कंप मच गया. गाड़ी 6 सितंबर को तड़के 3:44 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची. इसके बाद गार्ड सगीर अहमद ने उसकी लगेज बोगी खुलवाई और पार्सल उतरवाने लगे. उन्हें बोगी खुले कुछ ही देर हुई थी कि ट्रेन चलने लगी. हैरानी की बात यह है कि सगीर ने गाड़ी चलने की सूचना ड्राइवर हाशिम खान को वॉकी-टॉकी पर दी, लेकिन उसके बावजूद ट्रेन नहीं रुकी.

जब गार्ड सगीर अहमद ने देखा कि ट्रेन नहीं रुक रही, तो वे उसके पीछे भागे, लेकिन, दूर तक भागने के बाद भी ट्रेन नहीं पकड़ सके. ट्रेन ने 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्टेशन छोड़ दिया. उन्हें इस तरह स्टेशन पर दौड़ता देख अफरा-तफरी मच गई. लोग हैरान रह गए. जैसे-तैसे किसी ने इस घटना की सूचना कंट्रोलर को दी. बिना गार्ड के ट्रेन चलने की सूचना मिलने पर कंट्रोलर भी चौंक गए. उन्होंने ट्रेन को डबरा स्टेशन पर रोक दिया. बता दें, ट्रेन संख्या 12486 श्रीगंगानगर-हुजूर साहब नांदेड़ एक्सप्रेस का डबरा पर स्टॉपेज नहीं है.

दूसरी ट्रेन से डबरा तक पहुंचे गार्ड
बताया जाता है कि इसके बाद गार्ड सगीर अहमद पीछे से आने वाली किसी ट्रेन में बैठकर डबरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनकी ट्रेन के ड्राइवर ड्राइवर हाशिम खान उनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद गार्ड सगीर अहमद ने ट्रेन को डबरा में पिक किया और उसे लेकर झांसी की ओर चल दिए. बताया जाता है कि इसके बाद गार्ड सगीर अहमद पीछे से आने वाली किसी ट्रेन में बैठकर डबरा रेलवे स्टेशन पहुंचे. उनकी ट्रेन के ड्राइवर ड्राइवर हाशिम खान उनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद गार्ड सगीर अहमद ने ट्रेन को डबरा में पिक किया और उसे लेकर झांसी की ओर चल दिए.

बता दें, ट्रेन को लेकर रेलवे ने बाकायदा नियम बनाए हैं. ट्रेन तब चलती है जब उसका गार्ड वॉकी-टॉकी से ड्राइवर को मैसेज देता है और सीटी बजाकर हरी झंडी या हरी बत्ती दिखाता है. लेकिन, इस हादसे में गार्ड ने किसी तरह का सिग्नल ही नहीं दिया. उसके बावजूद ड्राइवर ने ट्रेन चला दी.

Tags: Indian Railways, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *