नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्ष के जैक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) को शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में काफी ऊंचा रेट किया जाता है. दाएं हाथ के इस बैटर के नाम पर लिस्ट A मुकाबले में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. फ्रेजर मैक्गर्क ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के 31 गेंदों पर शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. गुरुवार को बिग बैश लीग (Big Bash League)के मैच में जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने मेलनर्ब रेनेगेड्स की ओर से ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ छक्कों की झड़ी लगाते हुए महज 21 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा.
इस पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटर ग्लेन मैक्सवेल ने मैक्गर्क को देश का सबसे प्रतिभावान बैटर बताया. मैक्सवेल ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में फ़्रेज़र-मैक्गर्क से बेहतर बैटर नजर नहीं आता. निश्चित रूप से देश का सबसे प्रतिभाशाली युवा बैटर.उसकी क्षमता की कोई सीमा नहीं है.’
No one in Australia is better to watch then Fraser-Mcgurk. Easily the most talented young batter in the country. His potential doesn’t actually have a ceiling. #rooster
— Glenn Maxwell (@Gmaxi_32) December 21, 2023
ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ मैच में मैक्गर्क ने महज 23 गेंदों पर 55 रनों की धुआंधार पारी खेली.उन्होंने अपनी हिटिंग की क्षमता से सबको प्रभावित करते हुए सात छक्के लगाए.उनकी इस बैटिंग के बावजूद मेलबर्न टीम को 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा.क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए मैक्गर्क ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगा दिया. तीसरी गेंद पर चौके और चौथी गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजते हुए उन्होंने चार गेंदों पर ही 16 रन बना डाले.
Jake Fraser-McGurk is something special #BBL13 pic.twitter.com/nF9rEwicyy
— KFC Big Bash League (@BBL) December 21, 2023
21 गेंदों पर जड़ दिया अर्धशतक
पहला पावरप्ले खत्म होने तक ही वे चार और छक्के जड़ चुके थे. बाद में उन्हें मिचेल स्वेनसनक पर सातवां छक्का जड़ते हुए 21 गेंद पर पचासा पूरा किया.मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेलबर्न रेनेग्रेडस ने 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया.मैक्गर्क के 55 रनों के अलावा जोनाथन वेल्स ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली.जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने 18.1 ओवर में चार विकेटा खोकर टारगेट हासिल कर लिया.मैट रेनशॉ ने 49 और सैम बिलिंग्स ने 40 रनों की पारी खेली.
विराट को दिया था अपनी सफलता का श्रेय
मैक्गर्क ने क्रिकेट में अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को दिया था.हाल ही में उन्होंने कहा था, ‘यह सुनकर आपको अजीब लगेगा लेकिन पिछले कुछ सीजन्स में मैं गेंद को उतने ध्यान से नहीं देख रहा था जितना देख सकता था.विराट कोहली को देखिए.गेंद का सामना करते समय उनकी आंखें पूरी तरह से खुली होती हैं, इससे गेंद को अच्छी तरह से देखने में मदद मिलती है. वे (विराट) बाज की तरह गेंद पर नजर रखते हैं. मुझे लगा मैं भी ऐसा कुछ कर गेंद की सीम देखने की कोशिश कर सकता हूं. ऐसा करने के बाद मैं अपनी क्षमता के हिसाब से रिएक्ट करते हुए अपनी सहज प्रवृत्ति (Instincts) के अनुसार खेल पा रहा हूं.’
.
Tags: Big bash league, Glenn Maxwell
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 20:00 IST