हाइलाइट्स
ईश सोढ़ी को हसन महमूद ने मांकडिंग आउट कर दिया
लिटन ने अंपायर्स से चर्चा करने के बाद सोढ़ी को वापस बुलाया
धोनी ने साल 2011 में अंग्रेज बैटर के साथ किया था ऐसा
नई दिल्ली. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Liton Das) ने न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के खिलाफ गजब की दरियादिली दिखाई. लिटन के इस फैसले को देखकर लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. जिस खिलाड़ी को अंपायर ने आउट करार दे दिया था, उसे लिटन ने खेल भावना का परिचय देते हुए वापस बुलाया. बेशक, बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को हार गई हो, बावजूद इसके लिटन ने अपनी दरियादिली से दिल जीत लिया. लिटन के इस फैसले को देखकर लोगों को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई जब उन्होंने साल 2011 में अंग्रेज बैटर इयान बेल (Ian Bell) को इसी तरह आउट होने के बाद अपने फैसले को वापस लेकर बड़ा दिल दिखाया था.
ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में आमने सामने थीं. कीवी टीम की पारी के 46वें ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) को मांकडिंग (रन आउट) कर दिया. तीसरे अंपायर ने भी सोढ़ी को आउट करार दिया. इसके बाद पवेलियन लौटते समय सोढ़ी हाथ उठाकर बॉलर को देखते हुए ताली बजाते हुए नजर आए. ऐसा लगा जैसे वह फैसले से खुश नहीं थे. इसके बाद लिटन दास ने साथी खिलाड़ी सौम्य सरकार और अंपायर्स से बातचीत कर ईश सोढ़ी को दोबारा बैटिंग के लिए बुला लिया.
‘भारतवंशी’ क्रिकेटर का बांग्लादेश में धमाल, कीवी टीम ने रचा इतिहास, 15 साल बाद मिली बड़ी कामयाबी
Massive respect for Litton Das and Bangladesh ❤️❤️❤️ #BANvNZ #CWC23 pic.twitter.com/bAwNGuZOyc
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 23, 2023
ईश सोढ़ी ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया
ईश सोढ़ी गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से आगे निकल चुके थे जिसके बाद हसन महमूद ने चालाकी दिखाते हुए उन्हें मांकडिंग कर दिया. सोढ़ी जब मांकडिंग आउट हुए उस समय वह 17 रन बनाकर खेल रहे थे. सोढ़ी ने मौके का फायदा उठाते हुए 39 गेंदों पर 35 रन जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के भी लगाए. न्यूजीलैंड ने इस मैच को 86 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
सोढ़ी बने प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 254 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की पारी 168 रन पर ढेर हो गई. कीवी टीम ने बांग्लादेश में डेढ़ दशक बाद वनडे मैच जीतने में सफल रही है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे में उसके घर में 2008 में पराजित किया था. सोढ़ी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 6 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना .
.
Tags: Ish Sodhi, Liton Das, Ms dhoni, New Zealand vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 23:27 IST