Video: प्रेमी-प्रेमिका सबके सामने ऐसे लिपटे कि फिर छूटे ही नहीं, हार मान गई पुलिस, लवर के लिए लड़ गई, जानिए मामला

हाइलाइट्स

जमुई पुलिस की मौजूदगी में खूब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा.
लड़की की शादी की तारीख तय थी, वह घर से भाग गई.
शिकायत के बाद लड़की को बरामद करने गई थी पुलिस.

जमुई. प्रेमी जोड़े को लिस थाना ले जाना चाहती थी, लेकिन ये सबके सामने ही आपस में ऐसे लिपट गए कि छुड़ाने में पुलिस परेशान हो गई. पुलिस उन लोगों को अलग करने का प्रयास करती रही, लेकिन दोनों ही एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं हुए. मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र का है. यहां प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां घरवालों ने जब प्रेमिका की शादी उसके मन के विरुद्ध दूसरे लड़के से तय कर दी, लेकिन लड़की इसके लिए तैयार नहीं हुई और लड़के से ऐसे लिपट गई कि हंगामा हो गया. पुलिस भी मौके पर मौजूद रही लेकिन अलग करने पाने में नाकाम रही. पूरी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है.

दरअसल, लड़की की शादी की पूरी तैयारी चल रही थी. घर में टेंट लगा रहा था, बैंड बाजा भी हो चुका था. घर में शादी का माहौल परवान चढ़ने लगा था, तब शादी के 8 दिन पहले प्रेमिका रात के अंधेरे में घर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई और फिर मंदिर में शादी रचा प्रेमी के घर चली गई. लड़की को घर में ना देख शादी वाला घर में सन्नाटा पसर गया और फिर परिवारवालों ने बेटी की गुमशुदगी की जानकारी देते हुए पुलिस से गुहार लगाई.

इसके बाद जमुई जिले के बरहट थाना इलाके के धुनियामारण गांव में घर से प्रेमी के साथ भाग कर शादी रचाने के बाद जब प्रेमी युगल को पकड़ने पुलिस पहुंची तो हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां पुलिस को लड़की को अपने कब्जे में लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान शादी कर चुके प्रेमी युगल एक दूसरे से लिपटे रहे और पुलिस उन्हें अलग कर लड़की को अपने साथ ले जाने की कोशिश करती दिखी. इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की को जब पुलिस अपने साथ ले जाना चाहती है तो उसका प्रेमी भी उसके साथ जाने की जिद पर पड़ गया और यह कहते दिख रहा है कि मर जाऊंगा, लेकिन नहीं छोडूंगा.

हालांकि, इसके बाद में पुलिस प्रेमी युगल को अपने कब्जे में लेते हुए बरहट थाना लेकर पहुंची. दरअसल, बरहट थाना इलाके के तेतरिया गांव की वर्षा कुमारी और दुनिया मरंगाओं का उमेश यादव के बीच बीते कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस बीच वर्षा की शादी उसके घर वालों ने 11 मार्च को तय कर रखी है. घर के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे. शादी को लेकर कार्ड भी गांव और पहचान वालों के बीच बांट दिए गए थे यहां तक की घर में टेंट भी लग रहा था. शादी को लेकर रिश्तेदार भी आना शुरू कर दिए थे, लेकिन शनिवार की रात प्रेमिका वर्षा अपने प्रेमी उमेश के साथ घर से भाग गई और फिर मंदिर में शादी रचा ली.

इस बीच वर्षा के घरवालों ने बरहट थाना में उसकी गुमशुदगी को लेकर आवेदन दी. पुलिस को जब मालूम चला कि वर्षा अपने प्रेमी के घर में है, तब वहां पुलिस युवती को अपने कब्जे में लेने पहुंची जहां हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. वर्षा के परिवार वाले लाख समझाते रहे कि उसकी शादी 11 मार्च को है, वह घर चले, लेकिन वह नहीं मानी और अपनी प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही. लड़की के घर वाले यहां तक कहते रहे कि उसकी शादी उन लोगों ने सरकारी नौकरी करने वाले लड़के से तय कर रखी है, प्रेमी तो बेरोजगार है. क्या खिलाएगा, कैसे रखेगा. फिर भी वर्षा जिद पर अड़ी रही कि वह अपने प्रेमी उमेश के साथ ही उसके घर जाएगी क्योंकि उसके साथ शादी कर चुकी है.

वहीं, प्रेमी युगल बालिग बताए गए हैं. बाद में पुलिस भी शादी कर चुके प्रेमी युगल को छोड़ दिया और वर्षा अपने प्रेमी उमेश के घर चली गई. इस मामले में बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि लड़की के परिवारवालों की शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची थी. दोनों को साथ थाना लाई थी, किंतु मामला प्रेम प्रसंग से में शादी कर लेने का निकला. दोनों बालिग हैं, किसी के परिजन में कोई आवेदन नहीं दिया तो दोनों को घर भेज दिया गया.

Tags: Bihar viral news, Jamui news, Love Story, Social Viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *