Miscreants looted a pizza shop
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गाजियाबाद में सरेशाम भरी मार्केट में दो बदमाशों ने पिज्जा शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पुलिस चौकी के ठीक सामने पिज्जा शॉप के अंदर घुस गए। यहां दुकानदार और ग्राहकों को गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने 30 हजार रुपये लूट कर हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए।
यह घटना शॉप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार, लोनी बॉर्डर थाना इलाके में स्थित दो नंबर कालोनी इंद्रपुरी में स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 30 हजार रुपये पिज्जा दुकान संचालक से लूट लिए। बदमाशों ने दुकान पर खड़े दो ग्राहकों से भी रुपये लूटे। इसके बाद हवा में तमंचा लहराकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाश दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के पहचान में जुटी हुई है। बड़ौत में विक्रांत तोमर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी लोनी दो नंबर इलाके में पिज्जा की दुकान है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे स्कूटी सवार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे। इस दौरान दुकान में पांच से छह कर्मचारी और चार से पांच बच्चे समेत ग्राहक मौजूद थे। बदमाशों ने आते ही काउंटर पर बैठे कर्मचारी पर तमंचा तान दिया।