VIDEO: पिता ने तोड़ी सदियों पुरानी परंपरा, बेटी को घोड़ी पर बैठा निकाला बिनोरा, जमकर नाचा मोहल्ला

फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में एक बेटी की शादी चर्चा में है. यहां पर बेटी को शादी के दिन घोड़ी पर बिठाया कर बिनौरा निकाला गया. युवती के पिता ने बिनोरा निकाल समाज को संदेश देने की कोशिश की.

जानकारी के अनुसार,, फतेहाबाद के वार्ड के गढ़ी मोहल्ले में  लड़की की शादी से एक दिन पहले उसका घोड़ी पर बैठाकर बिनोरा निकाला गया. दरअसल, अब तक आपने लड़के की शादी पर बिनोरा निकलता देखा होगा, लेकिन फतेहाबाद में लड़की की शादी से एक दिन पहले पिता संजीव शर्मा ने अपनी बेटी स्नेहा को घोड़ी पर बैठाकर शहर में बिनोरा निकाला. इस दौरान लड़की के घरवाले नाचते झूमते हुए नजर आए. स्नेहा की शादी सिरसा के रहने वाले उमेश शर्मा से हुई है.

लड़की के पिता संजीव शर्मा व उनकी पत्नी रेणु बाला ने बताया कि इस तरह समाज की रुढ़ियों को खत्म किया जा सकता. कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए ऐसा किया गया. आज के समय बेटियां बेटो से कम नहीं है. कुछ लोग बेटियों को बोझ समझते है, लेकिन ऐसा नहीं है. बेटियां बोझ नहीं, बल्कि उनका भविष्य बनाती हैंय बेटियां नहीं, तो कुछ नहीं.

घोड़ी पर बैठी स्नेहा ने कहा कि हमारे परिवार ने शुरू से ही मुझे बेटों की की तरह रखा है. किसी तरह की कोई प्रतिबंध नहीं था. लड़कियां भी लड़को से पीछे नहीं हैं. हमारा परिवार सबसे अलग विचारधारा वाला परिवार है. इस दौरान लड़की की दादी कमलेश पत्नी तारा चंद शर्मा ने बताया कि वह बहुत खुश हैं. क्योंकि मेरे बेटे की ऐसी सोच है. पोती को घोड़ी पर बैठाकर बिनोरा निकाला. बेटे ने पहले ही कह दिया था कि वह अपनी बेटी का बिनोरा निकालकर समाज में बेटियों के प्रति फैली बुराइयों को दूर करेगा.

क्या होता है बिनोरा

हरियाणा में अक्सर लड़के की शादी में परिवार में लड़के को खाना दिया जाता है और गाँव को खाना खिलाया जाता है. लड़की की शादी में इस तरह की परम्परा नहीं होगी. ऐसा पहली बार फतेहाबाद में हुआ है. जब लड़का खाना खाने के लिए लड़की के घर जाता है तो ढ़ोल-बाजो के साथ निकलता है. बारात से पहले यह कार्यक्रम होता है.

Tags: Fatehabad news, Haryana news live, Haryana News Today, Love marriage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *