VIDEO: पाकिस्तान से नहीं संभल रहा PoK! बिजली के बढ़े दाम से त्राहिमाम… सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी आवाम

इस्लामाबाद: कंगाल पाकिस्तान में एक बार फिर सरकार की नाकामियों की वजह से आवाम त्राहिमाम कर रही है. पाकिस्तान से कब्जे वाला कश्मीर संभल नहीं रहा है और वहां की आवाम महंगाई की मार से त्रस्त हो चुकी है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद शहर में लोग बढ़ती बिजली दरों की वजह से परेशान हो चुके हैं. बिजली के बढ़े बिल से लोगों को इस कदर झटका लगा है कि आवाम सड़कों पर उतर चुकी है और खुलेआम पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इतना ही नहीं, इन लोगों ने बढ़ती बिजली दरों के विरोध में बिजली के बिल नदी में फेंक दिए.

पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर के सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने हाल ही में बढ़ती बिजली दरों के विरोध में बिजली के बिल नदी में फेंक दिए. मुजफ्फराबाद में पीपुल्स एक्शन कमेटी द्वारा 20 सितंबर से एक धरना शिविर स्थापित किया गया है, जहां आवाम जुट रही है और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है. प्रेस क्लब के सामने और मेन चौराहे पर उतरकर लोग बढ़े बिजली दर का विरोध कर रहे हैं. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे.

पाकिस्तान सरकार के खिलाफ इस धरना-प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगों में व्यापारी, वकील, छात्र और विक्रेता शामिल हैं, जो हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इस प्रदर्शन में शामिल होते हैं. इन्होंने बिजली के बिलों की नावें और हवाई जहाज बनाए और 28 सितंबर को नीलम नदी में फेंक दिया.

VIDEO: पाकिस्तान से नहीं संभल रहा PoK! बिजली के बढ़े दाम से त्राहिमाम... सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी आवाम

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद शहर में लोग बढ़ते बिजली बिलों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते देखे जा सकते हैं. यहां बड़ी संख्या में आवाम जुटी है और इस बढ़े बिजली बिल का विरोध कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान में बिजली के दाम में बीते दिनों बड़ा इजाफा हुआ था.

Tags: Pakistan news, Pakistan News Today



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *