नई दिल्ली. बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम आज से वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ उतरेगी. पाकिस्तान टीम का कोई भी खिलाड़ी अब तक भारत में इंटरनेशनल के मुकाबले नहीं खेला है. ऐसे में सभी प्लेयर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. पिछले दिनों पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची थी, लेकिन एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद उसका ताज छिन गया. बाबर अभी भी वनडे के नंबर-1 बैटर बने हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं.
A Sports के कार्यक्रम में मिस्बाह उल हक ने कहा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमें पाकिस्तान आईं. वे दुनिया की टॉप की टीमें थी, लेकिन उनकी सी और डी ग्रेड टीम खेलने आई. हमने उनके खिलाफ जीत हासिल की और हमारे रेटिंग प्वाइंट बढ़ गए. फिर वेस्टइंडीज और दूसरे टीमों के खिलाफ भी हमने जीत हासिल की और रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए. लेकिन हमें वास्तविक चीजों को भी ध्यान में रखना चाहिए. मालूम हो कि एशिया कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया से 228 रन से करारी हार मिली थी. फिर श्रीलंका ने भी उसे मात दी. इस कारण पाकिस्तान की टीम फाइनल तक में नहीं पहुंच सकी थी.
जश्न मनाने का मतलब नहीं
मिस्बाह उल हक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सी टीम ने हमारे खिलाफ एक मैच भी जीता. फिर न्यूजीलैंड की डी टीम आई, क्योंकि उनके सभी मुख्य खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे. हमें सोचने की जरूरत है कि हम कहां खड़े हैं, क्योंकि हमारी बेस्ट-11 खेल रही है और उनके तीसरे लेवल के खिलाड़ी खेल रहे हैं. फिर भी वे हमें टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में रैंकिंग की कोई अहमियत नहीं है. वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि रैंकिंग का मतलब तभी है, जब आप 6 महीने तक यहां बने रहें. एक या 2 सीरीज जीतने पर यदि आप नंबर-1 पर पहुंच जाते हैं, तो इसका जश्न मनाने का कोई मतलब नहीं है.
We became no. 1 in ODIs by beating Australia’s C team and New Zealand’s D team – Misbah ul Haq pic.twitter.com/UafJjZbAuM
— Ghumman (@emclub77) October 5, 2023
बाबर ने खिलाड़ियों का किया था बचाव
एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद उप-कप्तान शादाब खान सहित कई खिलाड़ियों पर सवाल उठे थे. शादाब की जगह शाहीन अफरीदी को नया उप-कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी. वर्ल्ड कप के लिए हालांकि सभी बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल गई. इसके बाद पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ ने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट कमेटी में शामिल मिस्बाह उल हक और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज टीम में बड़े बदलाव के पक्ष में थे. लेकिन बाबर आजम और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक अधिक बदलाव नहीं चाहते थे. इस कारण टीम में अधिक चेंज नहीं किए गए.
पहले ही मैच में हुआ उलटफेर
वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआत उलटफेर के साथ हुई. न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने नाबाद शतक ठाेका. टूर्नामेंट में हर टीम को 9-9 मुकाबले खेलने हैं. टॉप-4 टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. न्यूजीलैंड ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. वहीं पाकिस्तान टीम को 1992 से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है.
.
Tags: Babar Azam, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 06:16 IST